Advertisement

Oscar 2019: बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने के बाद स्टेज पर गिर पड़ा ये एक्टर

फिल्म 'बोहेमियन रैपसोडी' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर जीतने के बाद अभिनेता रामी मालेक अकेडमी अवार्ड्स के मंच पर गिर पड़े.

रामी मलेक रामी मलेक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST

फिल्म 'बोहेमियन रैपसोडी' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर जीतने के बाद अभिनेता रामी मालेक अकेडमी अवार्ड्स के मंच पर गिर पड़े. 'ईडब्ल्यू डॉट कॉम' की रिपोर्ट के मुताबिक, गिरने के बाद डॉक्टरों ने उनका इलाज किया. 37 वर्षीय अभिनेता रविवार को समारोह सपाप्त होने के बाद ऑडियंस की तरफ वाले मंच पर गिर पड़े और यह नजारा तमाम कैमरों ने कैद किया.

Advertisement

इस दौरान मालेक ने अपनी ट्रॉफी को थामे रहने की पूरी कोशिश की. वह हैरान नजर आए और उनके आसपास मौजूद लोगों ने उनकी मदद की. फिर उनका उपचार करने के लिए पैरामेडिक्स को बुलाया गया. हालांकि, उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई. बता दें कि इस साल कोई भी भारतीय फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड नहीं जीत सकी. फिल्म "द फेवरेट" के लिए ओलिविया कोलमैन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है.

कुछ समय पहले ही ओलिविया को इस बारे में पता चला कि उनके पूर्वज इंडिया में रहते थे. वे इसका पता लगाने के लिए भारत आईं भी. इस दौरान उन्हें अपने पूर्वजों से जुड़ी कई रोचक जानकारियां हासिल हुईं. ब्रिटिश डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'हू डु यू थिंक यू आर' के एक एपिसोड में दिखाया गया है कि ओलिविया इंडिया टूर पर हैं. इस दौरान वे बिहार के किशनगंज जाती हैं.

Advertisement

वहां पर उन्हें अपने पूर्वजों का पता चलता है. दरअसल, कभी बिहार के किशनगंज में उनके पूर्वज रहा करते थे. ओलिविया के पूर्वजों में से एक रिचर्ड कैम्पबेल बैजेट है, जिनका जन्म अफ्रीकी तट सेंट हेलेना में हुआ था. लेकिन, उन्होंने ईस्ट इंडिया कंपनी के कर्मचारी के तौर पर लंदन और कोलकाता में काम किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement