Advertisement

3 कलाकार ठुकरा चुके हैं ऑस्कर अवॉर्ड, वो बातें जो नहीं जानते होंगे आप

इतने बड़े अवॉर्ड समारोह का हिस्सा होना किसी के लिए भी गर्व की बात होती है. अब तक बॉब होप एकमात्र वो शख्स हैं जो 18 बार सेरेमनी में होस्ट की भूमिका निभा चुके हैं.

ऑस्कर अवार्ड ऑस्कर अवार्ड
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

ऑस्कर अवॉर्ड को दुनियाभर में सिनेमा जगत का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान माना जाता है. दुनियाभर की तमाम फ़िल्में और कलाकार इस अवॉर्ड का सालभर बेसब्री से इंतजार करते हैं. हर साल सैकड़ों फ़िल्में अवॉर्ड नामांकित होती हैं जिसमें से श्रेष्ठ का चुनाव किया जाता है.  अमेरिका में 4 मार्च को ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन कैलिफ़ोर्निया के Dolby Theatre में किया जाएगा.  भारतीय समय के मुताबिक़ सेरेमनी 5 मार्च को सुबह शुरू होगी.

Advertisement

हाल ही में 2017 के ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेशन्स की घोषणा की जा चुकी है. चूंकि अवॉर्ड आने में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं ऐसे में हम आपको बता रहे हैं इससे जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां...

#1. 18 बार होस्ट बने हैं बॉब होप

इतने बड़े अवॉर्ड समारोह का हिस्सा होना किसी के लिए भी गर्व की बात होती है. अब तक बॉब होप एकमात्र वो शख्स हैं जो 18 बार सेरेमनी में होस्ट की भूमिका निभा चुके हैं. इसके बाद बिली क्रिस्टल का नाम आता है. उन्होंने 8 बार ये भूमिका निभाई है. 

OSCAR 2018: नॉमिनेटेड कलाकार भी घर लेकर जाएंगे लाखों के गिफ्ट हैंपर

#2. तीन बार कलाकारों ने ठुकराए ऑस्कर अवॉर्ड

हर कलाकार की ये ख्वाहिश होती है कि उसके काम को वैश्विक स्तर पर सराहा जाए. कम से कम एक ऑस्कर तो मिले ही. मगर एकेडमी अवॉर्ड के इतिहास में 3 बार ऐसा हुआ है जब कलाकारों ने अवॉर्ड स्वीकार करने से मना कर दिया. स्क्रीनप्ले लेखक डुडले निकोलस पहले ऐसे शख्स थे जिन्होंने अवॉर्ड लेने से मना किया था. इसके बाद एक्टर जॉर्ज सी स्कॉट ने फिल्म पेटान के लिए और मार्लोन ब्रांडो ने फिल्म गॉडफादर के लिए अवॉर्ड लेने से मना कर दिया था.

Advertisement

#3. 13.5 इंच लम्बी होती है ऑस्कर स्टेच्यू

ऑस्कर की प्रतिमा भी देखने में  बहुत आकर्षक लगती है. गोल्डेन कलर के इस स्टेचू की लंबाई 13.5 इंच की होती है. इसका वजन 8.5 पाउंड का होता है.

#4. 15 मिनट चला था पहला समारोह

साल 1929 में पहली बार ऑस्कर अवॉर्ड का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान ऑस्कर के 15 स्टेचू बांटे गए थे. पहला समारोह 15 मिनट तक चला था. साल 2002 का समारोह सबसे लंबा खिंचा था. अवॉर्ड समारोह 4 घंटे 23 मिनट तक चला था.

ऑस्कर के लिए तैयार प्रियंका चोपड़ा, The Academy ने शेयर की तस्वीरें

#5. सबसे कम उम्र में अवॉर्ड

क्रिस्टोफर प्लमर ऐसे एक्टर थे जिन्होंने सबसे कम उम्र में एकेडमी अवॉर्ड जीता था. उन्होंने साल 2010 में फिल्म बिगिनर्स के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीता था. इस दौरान उनकी उम्र 82 साल की थी.

Tatum O’Neal ऐसी कलाकार थीं जिन्होंने सबसे कम उम्र में ये अवार्ड जीता था. उन्होंने मात्र 10 वर्ष की आयु में फिल्म पेपर मून के लिए इस अवार्ड से सम्मानित किया गया था.

#6. अवॉर्ड जीतने वाली पहली महिला निर्देशक

फिल्म हर्ट लॉकर के लिए कैथरीन  बिगेलो ने श्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड जीता था. बता दें कि ये सम्मान हासिल करने वाली वो पहली महिला फिल्म निर्देशक थीं. ये सम्मान उन्होंने 2009 में जीता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement