Advertisement

ऑस्‍कर नॉमिनेट हॉलीवुड फिल्‍म 'व्हिपलैश' भारत में होगी रिलीज

डैमियन चैजेल द्वारा डायरेक्‍ट की गई और 87वें ऑस्कर पुरस्कार के लिए नॉमिनेट फिल्म 'व्हिपलैश' 20 फरवरी को भारत में रिलीज होगी.

Film Whiplash Film Whiplash
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 22 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

डैमियन चैजेल द्वारा डायरेक्‍ट की गई और 87वें ऑस्कर पुरस्कार के लिए नॉमिनेट फिल्म 'व्हिपलैश' 20 फरवरी को भारत में रिलीज होगी.

फिल्म में माइल्स टेलर, जे.के.सिम्पसन और पॉल रीजर ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म पांच श्रेणी में नामित हुई है जिनमें बेस्ट मोशन पिक्चर और बेस्ट सपोर्टिग एक्टर भी शामिल है. इसे भारत में पिक्चर्सवर्क और पीवीआर पिक्चर्स के सहयोग से रिलीज किया जाएगा. 'व्हिपलैश' ऑस्कर समारोह से पहले रिलीज हो रही है. ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन 22 फरवरी को लॉस एंजेलिस में होगा और भारतीय समयानुसार इसे 23 फरवरी की सुबह देखा जा सकेगा.

Advertisement

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement