Advertisement

गर्लफ्रेंड के मर्डर मामले में दोगुनी हुई 'ब्लेड रनर' ऑस्कर की सजा, 13 साल 5 महीने की जेल

इस मामले की सुनवाई के दौरान पिस्टोरियस लगातार कहते रहे थे कि उन्होंने घबराकर गोली चलाई थी, क्योंकि उन्हें लगा था कि घर में कोई चोर घुस आया है. लेकिन अदालत ने उन्हें हत्या का दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई थी.

'ब्लेड रनर' के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीकी एथलीट 'ब्लेड रनर' के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीकी एथलीट
अनुग्रह मिश्र
  • ,
  • 24 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

दुनियाभर में 'ब्लेड रनर' के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के एथलीट ऑस्कर पिस्टोरियस को अपनी गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप की हत्या मामले में सजा बढ़ाकर 13 साल 5 महीने कर दी गई है. दक्षिण अफ्रीका की अदालन ने इससे पहले उन्हें 6 साल की सजा सुनाई थी, जिसे अब दोगुना कर दिया गया है.  

इस मामले की सुनवाई के दौरान पिस्टोरियस लगातार कहते रहे थे कि उन्होंने घबराकर गोली चलाई थी, क्योंकि उन्हें लगा था कि घर में कोई चोर घुस आया है. लेकिन अदालत ने उन्हें हत्या का दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई थी.

Advertisement

दूसरी ओर, सरकारी वकील हमेशा से यह कहते आए थे कि उन्हें दी गई 6 साल की सजा काफी कम है. साथ ही दलील दी हई कि स्टीनकैंप की हत्या के मामले में पिस्टोरियस ने बार-बार दो तरह के बयान दिए हैं. कई पड़ोसियों ने देखा कि पिस्टोरियस ने जानबूझकर स्टीनकैंप को गोली मारी. वकील ने पिस्टोरियस के खिलाफ उम्रकैद की मांग की थी.

सजा के ऐलान के वक्त ऑस्कर कोर्ट में नहीं थे. कोर्ट ने उन्हें 15 साल की सजा सुनाई है लेकिन वो सजा का बाकी हिस्सा पहले ही जेल में काट चुके हैं. यही वजह है कि उन्हें अब साढ़े तेरह साल की जेल हुई है.

छह पैरालिंपिक गोल्ड मेडल जीत चुके पिस्टोरियस ने फरवरी 2013 में अपनी गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप की हत्या का आरोप था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement