Advertisement

ब्लेड रनर पिस्टोरियस के दो चेहरे: पहले अपने कटे पैरों की ताकत दिखाई, फिर लाचारी...

प्रिस्टोरिया की अदालत में उस वक्त शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा, जो दुनिया जीतने वाले को पंगु जैसे हालात में देखकर सहमा न हो.

कोर्टरूम में पिस्टोरियस को सांत्वना देती उनकी बहन कोर्टरूम में पिस्टोरियस को सांत्वना देती उनकी बहन
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

'ब्लेड रनर'... आज से तीन साल पहले तक ऑस्कर पिस्टोरियस को दुनिया इसी नाम से जानती थी. पैरालांपिक एथलीट, जिसने दुनिया को साबित कर दिया कि इरादे अगर दुनिया को पीछे छोड़ने के हो तो कदमों की जरूरत नहीं पड़ती. लेकिन वह कल था, जबकि आज वह कोर्टरूम में सजा से माफी या यह कहें क‍ि छूट के लिए इस कदर भूखा कि उसका अहम तक घुटनों के बल लोटने पर मजबूर हो गया.

Advertisement

प्रिस्टोरिया की अदालत में उस वक्त शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा, जो दुनिया जीतने वाले को पंगु जैसे हालात में देखकर सहमा न हो. शायद यही कारण है कि जब पिस्टोरियस के वकील ने अपने मुवक्क‍िल की विकलांगता को छूट का आधार बताया, तो एक बारगी पूरा कोर्टरूम स्तब्ध रहा गया. विकलांगता साबित करने के लिए ऑस्कर को वह करना पड़ा, जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की होगी.

प्रिटोरिया हाई कोर्ट के जस्टि‍स ने बुधवार को कहा कि अपनी गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप की हत्या करने को लेकर ऑस्कर पिस्टोरियस को छह जुलाई को सजा सुनाई जाएगी. लेकिन सुनवाई से इतर हम आपको कोर्टरूम की 10 ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिसे पढ़कर आपकी आंखें भी थोड़ी देर के लिए खामोश हो जाएंगी.-

1) कोर्टरूम खचा-खच भरा हुआ था. वकील ने विकलांगता को लेकर सजा में छूट की मांग की, जिस पर ऑस्कर अपना कृत्रिम पैर पूरे कोर्ट रूम के सामने निकाल चलने के लिए घुटने पर खड़े हुए. इस दौरान पहले तो वह सबसे नजरें मिला रहे थें, लेकिन फिर फर्श के सिवा उन्होंने और कुछ नहीं देखा.

Advertisement

2) जब जज ने ऑस्कर से कृत्रिम पैर हटाने को कहा तो ऐसा जान पड़ा, जैसे उन्हें इस बात की कोई उम्मीद नहीं थी. वह अपने आप को अपमानित महसूस करने लगे. हालांकि, सजा में छूट के लिए यही एकमात्र और आखिरी उपाय था, लिहाजा उन्होंने कोई गुरेज नहीं किया.

3) जैसे-जैसे पिस्टोरियस अपने कदमों को आगे बढ़ाते कोर्टरूम में सुबकने की आवाज सुनाई देने लगी. वह मौजूद हर शख्स हैरान और स्तब्ध था.

4) इस पूरे डिमॉन्सट्रेशन के दौरान 29 साल के ऑस्कर पिस्टोरियस ने एक बार भी सामने नजर उठाकर नहीं देखा. उनकी आंखों से आंसू झलक उठे.

5) इस क्रम में जब पिस्टोरियस के पैरों में खिंचाव बहुत अधि‍क बढ़ गया तो उन्हें खड़े रहने के लिए कुशन दिया गया. इस दौरान वह सुबक-सुबक कर रो रहे थे. उनकी लीगल टीम के एक सदस्य ने उन्हें आंसू पोंछने के लिए टिशू दिया.

6) ऑस्कर की हालत ऐसी थी कि वह खुद से आंसू भी नहीं पोछ पा रहे थे. तब उनकी बहन एमी और उनकी दोस्त जेना ए‍डकिंस ने आगे बढ़कर ढाढस बढ़ाया.

7) कार्रवाई आगे बढ़ी तो ऑस्कर ने एक बार फिर अपने कृत्रिम पैरों को पहना और डॉक की तरफ आगे बढ़े. इस दौरान आगे बैठे कुछ लोगों ने उनका संतुलन बनाने के लिए अपना हाथ आगे किया, लेकिन ऑस्कर ने मना कर दिया.

Advertisement

8) ऑस्कर पिस्टोरियस जब अपने डॉक में आकर बैठे, तब भी उनकी आंखों से आंसू निकल रहे थे. वह समाने लकड़ी की रेलिंग को पकड़कर सिर झुकाकर बैठे रहे.

9) ऑस्कर ने कोर्ट को बताया कि उन्हें कृत्रिम पैर लगाकर चलने और ब्लेड रनिंग के दौरान भी असहजता होती है.

10) जब तक कार्रवाई खत्म हुई ऑस्कर पिस्टोरियस का चेहरा पूरी तरह लाल हो चुका था. वह अपमान और शर्म के भाव में इस कदर डूब गए थे कि कोर्टरूम से बाहर आते वक्त भी उन्होंने किसी की ओर नजर उठाकर नहीं देखा. इस दौरान उनके भाई कार्ल ने उनका सहयोग किया.

पहले बैट से पीटा, फिर चलाई गोली
गौरतलब है कि ऑस्कर ने 2013 में वेलेंटाइन डे (14 फरवरी) को अपने घर में रीवा का गोली मारकर हत्या कर दी थी. ऑस्कर कोर्ट में यह रट लगाते रहे है कि उन्होंने अंधेरे में घर में चोर दाखिल होने के शक में गोली चलाई थी. लेकिन फोरेंसिक रिपोर्ट में कहा गया कि ऑस्कर ने गोली मारने से पहले रीवा को बैट से पीटकर घायल किया था. ऑस्कर को कम से कम 15 साल की सजा हो सकती है. लेकिन मानसिक बीमारी और दोनों पैर न होने की वजह से ऑस्कर के वकील कम सजा देने की मांग कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement