Advertisement

ऑस्कर में पाकिस्तान की पहली एंट्री, सच्ची कहानी पर बनी है फिल्म

ब्रिटिश-पाकिस्तानी डायरेक्टर सरमद मसूद की फिल्म माई प्योर लैंड को ब्रिटेन की ओर से ऑस्कर्स 2018 में ऑफिशि‍यल एंट्री के लिए चुना गया है.

फिल्म माई प्योर लैंड फिल्म माई प्योर लैंड
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

ब्रिटेन की ओर से एक पाकिस्तानी फिल्म को ऑस्कर्स की फोरेन लैंग्वेंज कैटेगरी में ऑफिशि‍यल एंट्री मिली है. ऑस्कर पहुंचने वाली ये पाकिस्तान की पहली फिल्म है. ब्रिटिश-पाकिस्तानी डायरेक्टर सरमद मसूद की फिल्म माई प्योर लैंड को ऑस्कर्स के लिए चुना गया है. ये फिल्म 90वें ऑस्कर्स अवॉर्ड में शामिल होने वाली पहली उर्दू फिल्म भी है. 

फिल्म माई प्योर लैंड की कहानी एक मां और उसकी दो बेटियों पर आधारित है, जो अपनी जमीन को बचाने के लिए 200 गुंडों की एक टुकड़ी से संघर्ष करती हैं. ये फिल्म पाकिस्तानी के ग्रामीण इलाके सिंध में रहने वाली नाजो धारेजो और उसकी बहनों की असली कहानी है. लड़कियों के पिता खुदा बख्श एक किसान हैं जिन्होंने अपने बच्चों को निडर निशानेबाज बनाया है.

Advertisement

ये हैं वो 14 भारतीय फिल्में, ऑस्कर पहुंची, मगर नहीं जीत पाईं अवॉर्ड

डायरेक्टर सरमद मसूद पहले भी अपनी शॉर्ट फिल्म Two Dosas के लिए सरहाना बटोर चुके हैं. इस फिल्म को फिल्म लंदन द्वारा फंड किया गया था और लंदन कॉलिंग प्लस कैटेगरी में इसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया था.

अब 'न्यूटन' की बारी, ये 5 भारतीय ऑस्कर में मचा चुके हैं धूम

खबरों की मानें तो ऑस्कर्स 2018 के लिए चुनी गई माई प्योर लैंड को मुश्किल परिस्थितियों में शूट किया गया है. फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी ने बिल केनराइट फिल्म्स ने कहा कि, फिल्म के क्रू को पहले ही इस बात के लिए निर्देश दिए गए थे कि उन्हें हथि‍यारबंद इलाके में शूट करना होगा. ये फिल्म महिला शक्ति थीम पर बेस्ड है.

बता दें कि राजकुमार राव की हालिया रिलीज फिल्म 'न्यूटन' को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है. फिल्म को भारत की तरफ से बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटेगरी के लिए नामित किया गया है. राजकुमार राव ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement