Advertisement

अनुराधा पौडवाल समेत 900 कलाकारों का मोदी को सपोर्ट, कहा- मजबूत सरकार बनाएं मजबूर नहीं

इस बार लोकसभा चुनाव का कला क्षेत्र में खासा असर दिखाई दे रहा है. इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने जहां राजनीतिक पार्टी जॉइन कर ली है तो कई एक्टर खुलेआम राजनीतिक पार्टियों को सपोर्ट कर रहे हैं.

अनुराधा पौडवाल फोटो इंस्टाग्राम अनुराधा पौडवाल फोटो इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 4:47 AM IST

इस बार का लोकसभा चुनाव का कला क्षेत्र में खासा असर दिखाई दे रहा है. इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने जहां राजनीतिक पार्टी जॉइन कर ली है तो कई एक्टर खुलेआम राजनीतिक पार्टियों को सपोर्ट कर रहे हैं. हाल ही में नसीरुद्दीन शाह सहित थियेटर और कला क्षेत्र से जुड़े कई लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को वोट न देने की अपील की थी वहीं अब लगभग 900 कलाकारों ने लोगों से बीजेपी को वोट करने की अपील की है.

Advertisement

इसमें विवेक ओबेरॉय, कोइना मित्रा, अनुराधा पौडवाल, पंडित जसराज, उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान, मालिनी अवस्थी, शंकर महादेवन जैसे कलाकारों के नाम हैं. लेटर में लिखा है- ''कला एवं साहित्य से जुड़े हम सभी देश के सभी नागरिकों से ये अपील करते हैं कि वे किसी पूर्वाग्रह और दबाव से मुक्त रहते हुए नई सरकार का चयन करने के लिए अपने वोट का उपयोग करें.

''पिछले पांच वर्षों में देश ने एक ऐसी सरकार देखी है जिसने करप्शन फ्री, सुशासन और डेवलपमेंट पर फोकस करने वाला प्रशासन दिया है. इसके अलावा जब देश के सामने आतंकवाद जैसी चुनौतियां हैं तब ऐसे में हमें एक मजबूत सरकार की जरूरत है कि मजबूर सरकार की.'' इस लेटर को 12 भाषाओं में आर्टिस्ट यूनाइट इंडिया वेबसाइट पर अपलोड किया गया है.

गौरतलब है कि इससे पहले कला और थियेटर जगत के 600 लोगों ने बीजेपी को वोट ना देने की अपील की थी. सभी ने पत्र लिख कर लोगों से कहा था- ‘‘वोट डाल कर बीजेपी और उसके सहयोगियों को सत्ता से बाहर करें." अपील करने वालों में अमोल पालेकर, नसीरूद्दीन शाह, गिरीश कर्नाड, एमके रैना और उषा गांगुली जैसी चर्चित हस्तियां भी शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement