Advertisement

PM मोदी के 3 साल के विदेश दौरे में चार्टर्ड फ्लाइट पर खर्च हुए 255 करोड़

विदेश राज्य मंत्री ने सदन को दिए अपने लिखित जवाब में कहा कि साल 2016-17 में पीएम मोदी के विदेश दौरे के लिए बुक की गई चार्टर्ड उड़ानों पर 7.27 करोड़ खर्च किए गए जबकि साल 2017-18 में इस पर 99.32 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

  • विदेश मंत्रालय का राज्यसभा में लिखित जवाब
  • साल 2017-18 में करीब 100 करोड़ का खर्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे के लिए चार्टर्ड उड़ानों पर पिछले तीन साल में 255 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. राज्य सभा में गुरुवार को दिए एक लिखित जवाब में विदेश मंत्रालय की ओर से यह कहा गया है. विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन में उच्च सदन में बताया कि साल 2018-19 में पीएम मोदी की उड़ानों पर 97.91 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं जबकि 2019-20 का बिल अभी आया नहीं है.

Advertisement

विदेश राज्य मंत्री ने सदन को दिए अपने लिखित जवाब में कहा कि साल 2016-17 में पीएम मोदी के विदेश दौरे के लिए बुक की गई चार्टर्ड उड़ानों पर 7.27 करोड़ खर्च किए गए जबकि साल 2017-18 में इस पर 99.32 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. मंत्रालय की ओर से कहा गया कि साल 2016-17 में हॉट लाइन सुविधाओं पर 2,24,75,451 रुपये खर्च किए गए और इसके लिए 2017-18 में 58 लाख रुपये खर्च किए गए थे.

ये भी पढ़ें: 55 महीने, 92 देशः विदेश दौरे पर PM नरेंद्र मोदी ने खर्च किए 2,021 करोड़

मंत्री ने सदन को बताया कि भारत सरकार की नीति के मुताबिक घरेलू आवागमन के लिए वीवीआईपी और वीआईपी को वायु सेना के एयरक्राफ्ट या हेलिकॉप्टर देने की सुविधा है, इसमें प्रधानमंत्री के आधिकारिक दौरों के लिए फ्री एयर क्राफ्ट या हेलिकॉप्टर मुहैया कराए जाते हैं.    

Advertisement

पिछली यात्राओं का खर्च

पीएम मोदी की विदेश यात्राओं के लेकर अक्सर विपक्षी नेता हमलावर रहते हैं. पिछले कार्यकाल के दौरान भी पीएम की विदेश यात्रा पर संसद में सवाल किए गए थे. पिछले साल दिसंबर में राज्यसभा से मंत्री की ओर से पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले कार्यकाल में मोदी की विदेश यात्रा पर सबसे ज्यादा खर्च 9 अप्रैल से 17 अप्रैल, 2015 तक की 9 दिवसीय फ्रांस, जर्मनी और कनाडा की यात्रा पर आया था. इस यात्रा पर लिए गए चार्टर्ड फ्लाइट पर 31.25 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.

इसके बाद 11 नवंबर से 20 नवंबर, 2014 के बीच म्यामांर, ऑस्ट्रेलिया और फीजी की यात्रा पर 22.58 करोड़ खर्च आया जो पिछले कार्यकाल में दिसंबर 2018 तक उनकी दूसरी सबसे महंगी विदेश यात्रा रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement