Advertisement

तीन तलाक बिल: ओवैसी बोले- 6 दिसंबर जैसा था लोकसभा का माहौल

ओवैसी ने तीन तलाक बिल में सजा पर भी सवाल उठाया और कहा कि सुप्रिम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि केवल तीन तलाक कहने मात्र से शादी खत्म नहीं होगी तो इसके लिए तीन साल की जेल की क्या आवश्यकता है? 

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी
अजीत तिवारी
  • ,
  • 30 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

फायरब्रांड सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को लोकसभा में तीन तलाक बिल को लेकर हुई चर्चा की तुलना बाबरी मस्जिद के गिराए जाने की घटना से की है. ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इंडिया टुडे से कहा है कि इस दौरान लोकसभा का माहौल 6 दिसंबर, 1992 की तरह था. उन्होंने कहा कि हम न ही 6 दिसंबर को भूल सकते हैं और न ही लोकसभा में बीते गुरुवार के दृश्य को भूल पाएंगे.

Advertisement

कड़े विरोध के बाद भी लोकसभा में तीन तलाक बिल के पास होने के सवाल पर ओवैसी ने कहा, 'अगर कोई मुस्लिम व्यक्ति अपनी पत्नी को तीन बार तलाक कहकर छोड़ देता है, तो वह अपराध है और इसे रोका जाना चाहिए. लेकिन इस बात का समर्थन करने के लिए ऐसा कोई तथ्य या आंकड़ा मौजूद नहीं है जिससे यह कहा जा सके कि यह एक सामाजिक बुराई है जो समाज को नुकसान पहुंचाती है.'

हैदराबाद से तीन बार के लोकसभा सांसद ओवैसी ने तीन तलाक बिल में तीन साल की जेल की सजा पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि केवल तीन तलाक कहने मात्र से शादी खत्म नहीं होगी तो इसके लिए तीन साल की जेल की क्या आवश्यकता है? हमारे पास महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए बहुत से कानून हैं, जिसमें भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 498 ए, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 और मुस्लिम महिला (तलाक पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम 1986 के तहत धारा 20 और 22 शामिल है.'

Advertisement

ओवैसी ने तीन तलाक बिल में सजा के तौर पर तीन साल की जेल देने का विरोध करते हुए सवाल किया कि तीन तलाक कहने पर जेल भेजे जाने वाले व्यक्ति की पत्नी को भत्ता या मुआवजा कैसे मिलेगा?'

ओवैसी ने कहा कि उन्होंने तीन तलाक बिल में उन्मूलन और त्याग करने के प्रावधानों में संशोधन के लिए सुझाव दिया था, जिसे सिरे से खारिज कर दिया गया. उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने स्वार्थों के लिए मेरे संशोधन के सुझाव को नकार दिया, जबकि कांग्रेस यह साबित करना चाहती है कि वो भाजपा की तुलना में अधिक हिंदू समर्थक है.'

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद, मुस्लिम व्यक्ति तीन बार तलाक कहकर अपनी पत्नियों को छोड़ रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि आखिर क्यों वो तीन तलाक के मामलों को खत्म करने वाले बिल के विरोध में हैं? तो उन्होंने कहा, 'आईपीसी की धारा 498 ए और घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत कोर्ट में दर्ज मामलों में 80 फीसदी गैर-मुस्लिम महिलाएं शामिल हैं.' 

हालांकि, उन्होंने इस बात पर सहमति जताई कि मुस्लिम महिलाओं को शिक्षा और नौकरी मिलनी चाहिए. साथ ही उन्होंने शिक्षित महिलाओं के लिए सात प्रतिशत आरक्षण की भी मांग की. उन्होंने कहा कि अगर सरकार को को लगता है कि मुस्लिम महिलाओं को शिक्षित किया जाना चाहिए, तो उन्हें आरक्षण दे देना चाहिए.'

Advertisement

उन्होंने तीन तलाक बिल पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसकी क्या गारंटी है कि इस विधेयक के कानून बनने के बाद मुस्लिम महिलाओं को न्याय मिलेगा. इसका खात्मा कानून के द्वारा नहीं किया जा सकता.

यह पूछने पर कि महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए अगर दहेज अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम, विशाका गाइडलाइन्स और अन्य कानून पारित किए गए हैं, तो मुस्लिम पर्सनल कानून क्यों नहीं बदला जा सकता है?. जवाब में उन्होंने कहा, 'क्योंकि धारा 25 के तहत हमारे पास संवैधानिक अधिकार हैं.'

उन्होंन कहा कि सभी पार्टियों की पोल खुल गई है. धर्मनिरपेक्षता पर उनके विचारों का पर्दाफाश हो गया है. ओवैसी  ने भी इस बात से इनकार किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुस्लिम महिलाओं के समर्थक हैं. उन्होंने कहा कि मोदी मुस्लिम वोट को खोने से डरते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement