Advertisement

He, She नहीं Ze बोलो: ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी

ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने ट्रांसजेंडर्स के प्रति भेदभाव खत्‍म करने के लिए एक परंपरागत शब्‍द को मंजूरी दी है. जानिए क्‍या है ये...

ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 12 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी दुनिया की प्रतिष्ठित युनिवर्सिटीज में से एक मानी जाती है. अब यूनिवर्सिटी यूनियन ने अपने छात्रों से कहा है कि वे अपने साथ पढ़ने वाले छात्रों को 'he' या 'she' की जगह 'ze' से संबोधित कर सकते हैं.

गौरतलब है कि जेंडर-न्‍यूट्रल Pronoun 'ze' का प्रयोग यूनिवर्सिटी के लेक्‍चर्स के दौरान भी किया जाता रहा है.

MP BOARD: 10वीं, 12वीं की डेटशीट जारी, 1 मार्च से एग्‍जाम

Advertisement

इसके बाद अब कैंब्रिज यूनिवर्सिटी ने भी इस बात के संकेत दिए हैं कि वे अपने यहां भी इस प्रकार का नया नियम ला सकती है.

बता दें कि वहां लोग इसे अच्‍छा कदम मान रहे हैं. उनका कहना है कि इससे ट्रांसजेंडर्स को खुद को पुरुष या महिला की श्रेणी में रखने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement