Advertisement

पायल रोहतगी ने दिबाकर बनर्जी पर अश्‍लील हरकत का आरोप लगाया

अभिनेत्री पायल रोहतगी ने फिल्‍म निर्देशक दिबाकर बनर्जी पर अश्‍लील हरकत करने का आरोप लगाया है.

पायल रोहतगी और दिवाकर बनर्जी पायल रोहतगी और दिवाकर बनर्जी
आजतक ब्‍यूरो
  • मुंबई,
  • 16 मार्च 2011,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

अभिनेत्री पायल रोहतगी ने फिल्‍म निर्देशक दिबाकर बनर्जी पर अश्‍लील हरकत करने का आरोप लगाया है.

पायल रोहतगी ने दिबाकर बनर्जी पर आरोप लगाया है कि फिल्‍म 'शंघाई' के ऑडिशन के दौरान उन्‍होंने अश्‍लील हरकत की. पायल ने कहा कि दिबाकर ने उनसे शर्ट हटाने को कहा.

गौरतलब है कि दिबाकर बनर्जी ही फिल्‍म 'शंघाई' के निर्देशक हैं.

फिल्‍मी दुनिया में इस तरह के आरोप-प्रत्‍यारोप पहले भी लगते रहे हैं, पर कई मामले आगे जाकर 'स्‍टंट' का हिस्‍सा साबित हुए हैं. बहरहाल, ताजा खुलासे से एक बार फिर लोगों का ध्‍यान इस संवेदनशील मसले की ओर खिंचा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement