Advertisement

हमले से पहले मेरा पूरा बयान तो पढ़ लेते PM मोदी: चिदंबरम

पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कश्मीर की स्वायत्तता वाले अपने बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की गई तीखी आलोचना का जवाब दिया है. चिदंबरम ने कहा कि मेरी निंदा करने से पहले बीजेपी को जम्मू-कश्मीर पर मेरा पूरा जवाब पढ़ना चाहिए.

पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कश्मीर की स्वायत्तता वाले अपने बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की गई तीखी आलोचना का जवाब दिया है. चिदंबरम ने कहा, 'जाहिर है कि प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के मसले पर मेरा पूरा जवाब नहीं पढ़ा है. मेरा जवाब आज इंडियन एक्सप्रेस के पेज नंबर 7 पर पब्लिश किया गया है. जो लोग इसकी निंदा कर रहे हैं, वो लोग मेरा पूरा जवाब जरूर पढ़ें और बताएं जवाब में कौन सा शब्द गलत है. पीएम मोदी भूत होने की कल्पना करके ही हमला कर रहे हैं.'

Advertisement

चिदंबरम ने सितंबर, 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भी कांग्रेस का रुख साफ किया है. पूर्व वित्तमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस और मैंने सर्जिकल स्ट्राइक को कभी गलत नहीं ठहराया. हमने सिर्फ ये बताया कि सीमा पार ऐसे एक्शन पहले भी लिए जा चुके हैं.'

चिदंबरम के बयान से कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला

वहीं कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बयान से खुद को अलग कर लिया है और कहा कि किसी व्यक्ति की राय जरूरी नहीं कि वह पार्टी की राय हो. गौरतलब है कि चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर को अधिक स्वायत्तता देने की हिमायत की, जिसकी बीजेपी ने तीखी आलोचना की है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा निर्विवाद रूप से बना रहेगा. साथ ही, उन्होंने चिदंबरम की टिप्पणी पर कहा कि किसी व्यक्ति का विचार जरूरी नहीं कि कांग्रेस का भी विचार हो.

Advertisement

चिदंबरम पर पीएम मोदी का हमला

बता दें कि बेंगलुरु में पीएम मोदी ने चिंदबरम का नाम लिए बगैर ही कहा, 'कश्मीर में आजादी मांग रहे लोगों के साथ स्वर मिला रहे हैं. कश्मीर पर ऐसे बयान देने से ऐसे लोगों को शर्म भी नहीं आती. देश की अखंडता-एकता हम खत्म नहीं होने देंगे.' पीएम मोदी ने कहा कि जो कल तक सत्ता में बैठे थे, वे अचानक यू टर्न ले रहे हैं. बेशर्मी के साथ बयान दे रहे हैं.'

देश की अखंडता के साथ समझौता नहीं

पीएम मोदी ने कहा, 'ऐसे लोग देश के वीरों के बलिदान पर अपनी राजनीति करने पर तुले हुए हैं. ऐसे लोगों से क्या देश का भला हो सकता है?' उन्होंने कहा, 'कांग्रेस को इस बयान का हर पल जवाब देना पड़ेगा. हम देश की एकता और अखंडता के साथ समझौता नहीं करेंगे और ना ही होने देंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement