Advertisement

कश्मीर पर चिदंबरम के बयान पर फंसी कांग्रेस, चुप रहने की दी नसीहत

सोमवार को मीटिंग के बाद बाहर आकर तमाम कोशिश के बावजूद चिदम्बरम ने मीडिया से बात नहीं की, ना किसी सवाल का जवाब दिया. सूत्रों के अनुसार, आलाकमान चिदम्बरम के कश्मीर पर दिए बयान से नाखुश है.

पी. चिदंबरम (PTI) पी. चिदंबरम (PTI)
कुमार विक्रांत
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

कश्मीर पर कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के बयान पर सियासत तेज होते देख कांग्रेस पार्टी ने उन्हें इस मुद्दे पर बयानबाजी से बचने को कहा है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस में चिदंबरम के इस बयान को लेकर नाखुशी है. पार्टी ने चिदंबरम को अब कश्मीर पर बयानबाज़ी करने से मना किया है.

सोमवार को मीटिंग के बाद बाहर आकर तमाम कोशिश के बावजूद चिदंबरम ने मीडिया से बात नहीं की, ना किसी सवाल का जवाब दिया. सूत्रों के अनुसार, आलाकमान चिदम्बरम के कश्मीर पर दिए बयान से नाखुश है.

Advertisement

क्या कहा था चिदंबरम ने?

पी चिदंबरम ने एक कार्यक्रम के दौरान जम्मू-कश्मीर की स्वायत्तता की मांग को जायज ठहराया था. उन्होंने साफ किया कि कश्मीरियों की आजादी कहने का मतलब स्वायत्तता है. चिदंबरम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में क्षेत्रीय स्वायत्तता देने के बारे में विचार करना चाहिए. स्वायत्तता देने के बावजूद वे भारत का ही हिस्सा रहेंगे.

गुजरात-हिमाचल चुनावों में बना बड़ा मुद्दा

चिदंबरम का कश्मीर को लेकर दिया गया बयान गुजरात-हिमाचल प्रदेश चुनाव में भी बड़ा मुद्दा बन गया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हिमाचल में कहा है कि जो लोग कश्मीर की आजादी चाहते हैं हिमाचल के लोग उन्हें कभी वोट नहीं देंगे. तो वहीं बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि चिदंबरम के एक बयान के कारण गुजरात में बीजेपी की जीत पक्की हो गई है. गुजराती राष्ट्रवादी हैं.

Advertisement

बीजेपी ने बनाया मुद्दा, स्मृति ईरानी ने किया हमला

बीजेपी ने इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस की देश तोड़ने की राजनीति करार दिया. सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया, ‘पी चिदंबरम का अलगाववादियों और ‘आजादी’ का समर्थन करना हैरान करने वाला है हालांकि मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं क्योंकि उनके नेता ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ नारे का समर्थन करते हैं.’

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस पर जम्मू कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और उन्होंने कहा कि चिदंबरम का बयान भारत के राष्ट्रीय हित को ‘‘नुकसान’’ पहुंचाता है जो एक गंभीर मुद्दा है.

खुद पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस के नेता उन लोगों के समर्थन में क्यों बोल रहे हैं जो कश्मीर की आजादी की बात करते हैं. ऐसा करके वे सभी हमारे सैनिकों का अपमान कर रहे हैं. शनिवार को कांग्रेस के एक नेता ने कश्मीर को लेकर जो बयान दिया उससे साफ जाहिर होता है कि पार्टी सर्जिकल स्ट्राइक और हमारी बहादुर सेना को लेकर क्या विचार रखती है.

कांग्रेस ने चिदंबरम के बयान से किनारा किया था

कांग्रेस पार्टी ने चिदंबरम के बयान से किनारा कर लिया था. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारतीय संघ का अभिन्न अंग हैं निश्चित रूप से हमेशा रहेंगे. किसी का व्यक्तिगत विचार कांग्रस का विचार नहीं है. लोकतंत्र में किसी व्यक्ति को अपना विचार रखने का अधिकार है."

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement