Advertisement

फैन्स से मिलने को बेकरार हैं पाताल लोक के हाथी राम चौधरी, दूसरे सीजन के बारे में भी बताया

आज तक से खास बातचीत में हाथी राम चौधरी यानि जयदीप अहलावत ने कहा की वो सीरीज की कामयाबी से बेहद खुश हैं और उनके काम की तारीफ हो रही है ये बात किसी सपने से कम नहीं. एक एक्टर को इससे ज्यादा और क्या चाहिए. हमने जयदीप से और भी ढेरों बातें की. चलिए आपको बताएं.

जयदीप अहलावत जयदीप अहलावत
अनुराग गुप्ता
  • मुंबई,
  • 29 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

हाल ही में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई वेब सीरीज पाताल लोक को दर्शकों का जमकर प्यार मिला. अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी इस वेब सीरीज को दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब पसंद किया गया. पाताल लोक में दिखाए गए जातिवाद और धर्म विरोधी मुद्दों पर भी खूब कॉट्रोवर्सी हुई. लेकिन पाताल लोक के इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी यानी एक्टर जयदीप अहलावत तो अपने फैंस और शुभ चिंतकों से मिल रहे प्यार को इस लॉकडाउन में खूब एन्जॉय कर रहे हैं.

Advertisement

आज तक से खास बातचीत में हाथी राम चौधरी यानि जयदीप अहलावत ने कहा की वो सीरीज की कामयाबी से बेहद खुश हैं और उनके काम की तारीफ हो रही है ये बात किसी सपने से कम नहीं. एक एक्टर को इससे ज्यादा और क्या चाहिए. हमने जयदीप से और भी ढेरों बातें की. चलिए आपको बताएं-

सवाल :- क्या आपको लगता है की आपकी मेहनत सफल हो गई? ऐसे ही किसी किरदार की आपको दरकार थी?

जवाब :- किसी भी एक्टर के लिए उसका काम महत्वपूर्ण होता है, जो मैंने भी किया. ये एक अच्छा अनुभव है कि मेरे काम और किरदार को दर्शको ने खूब पसंद किया.

सवाल :- अब आपकी तुलना नवाजुद्दीन सिद्धिकी जैसे अभिनेताओं से की जा रही है, कैसा महसूस कर रहे है?

जवाब :- मेरे लिए ये किसी तोहफे से कम नहीं है. मैं हमेशा अच्छा काम करना चाहता हूं. चलो अब किसी मुकाम पर तो पहुंचा. अभी तो ये बस शुरुआत है आगे बहुत काम करना बाकी है. अच्छा लगता कि जब कोई मेरी तुलना किसी बड़े और मंझे हुए एक्टर से करता है.

Advertisement

सवाल :- पाताल लोक को मिले जुले रिस्पांस मिल रहे है नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों, क्या कहना चाहेंगे?

जवाब :- मैंने तो सिर्फ अपना काम किया. अच्छा और बुरा कहने का हक सबको है. बेहतर यही होगा कि आप हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहें. बहुत वक्त लगा मुझे अपना काम अपने फैंस तक पहुंचाने में जो सबको एक साथ अच्छा लगे.

अमिताभ बच्चन ने बताया, आईब्रो के बीच का स्पेस क्या कहलाता है?

सवाल:- क्या लोकल हरियाणवी लैंग्वेज का फायदा आपको आपके किरदार के लिए मिला?

जवाब :- ऐसा नहीं है, मैंने सिर्फ खुद से बात करते हुए अपने किरदार के डायलॉग हरयाणवी में बोले है बाकी हिंदी में भी मेरी कई पंच लाइन वेब सीरीज में देखने को मिलेंगी. दिल्ली पुलिस के आदमी होते हुए एनसीआर की लोकल लैंग्वेज में भी कई अच्छे डायलॉग है.

सवाल :- आपको ये रोले कब और कैसे ऑफर हुआ?

जवाब :- मुझे एक कास्टिंग एजेंसी से अभिषेक का कॉल आया. बोले आ जाइये ये आपका किरदार है, थोड़ा ब्रीफ किया और मैंने तीन एपिसोड की स्क्रिप्ट ली और बोला ठीक है काम शुरू करते हैं. क्योंकि सुदीप (शर्मा) सर का प्रोजेक्ट था तो मुझे कोई दिक्कत नहीं थी और मैं फौरन ही किरदार की तैयारी करने में जुट गया.

सवाल :- क्या आपको लगता है कि इस लॉकडाउन की वजह से आपकी सीरीज को फायदा हुआ है?

Advertisement

जवाब :- अच्छा लग रहा है बहुत जल्दी लोगो तक पहुंच गई ये कहानी और सबने इसे पसंद भी किया. लॉकडाउन नहीं होता तो थोड़ा वक्त जरूर लगता लेकिन पाताल लोक को लोग फिर भी पसंद करते. लॉकडाउन नहीं होता तो थोड़ा वक्त ज्यादा लग सकता था जिसका फायदा जरूर हुआ.

मां नीतू कपूर से गेम में हारीं रिद्धिमा कपूर, बोलीं- पापा ने अच्छे से ट्रेन किया है

सवाल :- पाताल लोक की सफलता के बाद आपको घर और दोस्तों की तरफ से कैसा रिस्पॉन्स मिला?

वाब :- गांव से मेरे पिता जी का फोन आया जो कि एक रिटायर्ड शिक्षक है. उन्होंने कहा कि मैंने पहली बार मेरा नाम जोकर के बाद कोई इतनी लम्बी फिल्म या सीरीज देखी है. उन्होंने पाताल लोक के सारे एपिसोड एक साथ देखे फिर मुझे फोन पर कहा कि बड़ा अच्छा काम किया है तन्ने. घर पर भी कई फोन आए और सबने पाताल लोक की तारीफ की और साथ में मेरे काम की भी.

सवाल :- इस लॉकडाउन में आप कैसे अपने फैंस से इंटरेक्ट कर रहे हैं, जो अपनी खुशियां आपके साथ बांटने के लिए बेताब है?

जवाब :- मन तो मेरा भी बहुत कर रहा है कि बाहर जाऊं और सबसे मिलूं. अपने घर वालों के पास जाऊं. बड़ा मन था सेलिब्रेट करने का. पर बस सोशल मीडिया के माध्यम से ही वीडियो कॉल कर के सबसे बधाई ली. लेकिन सबके बीच जाने का मौका नहीं मिल सका. ये तो शुक्र है कि लॉकडाउन है नहीं तो घर के आगे जमघट लगा होता आज. वैसे भी हम लोग खुशियां दिल से मानते हैं.

सवाल :- क्या आपको अब लगता है कि पाताल लोक के बाद अब आपको हर कोई पहचानेगा?

Advertisement

जवाब :- बस यही मैं भी जानना चाहता हूं कि लोग मुझे पहचानते है कि नहीं. इसीलिए मैं उत्सुक हूं लोगों के बीच जाने के लिए. लेकिन इस लॉकडाउन में ये मुमकिन नहीं. बस जल्दी से लॉकडाउन खुले और मैं बाहर निकलूं.

सवाल :- कब आएगा पाताल लोक सीजन 2?

जवाब :- (हंसते हुए) सर आप से तो मैं ये कह रहा हूं कि आप अनुष्का शर्मा को ट्वीट करों. सुदीप सर से बात करो कि जल्द से जल्द पाताल लोक 2 बनाए. मैं बेसब्री से इन्तजार कर रहा हूं. लेकिन फिलहाल मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है. मुझे तो बस पता चले किस दिन शुरू हो रहा है और इंस्पेक्टर हाथी राम रेडी टू रिपोर्ट.

बता दें कि पाताल लोक, अमेजन प्राइम की ओरिजिनल वेब सीरीज है. इसे सुदीप शर्मा ने लिखा है और निर्देशन प्रोसित रॉय और अविनाश अरुण ने मिलकर किया है. इस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में जयदीप अहलावत के साथ अभिषेक बनर्जी, गुल पनाग, नीरज कबी संग अन्य स्टार्स हैं. ये सीरीज 15 मई को रिलीज हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement