Advertisement

पिकासो से सीखें जीने का फलसफा...

दुनिया के सबसे बड़े चित्रकारों में से एक पाब्‍लो पिकासो का जन्‍म 25 अक्‍टूबर को हुआ था. जानिए उनके बारे में कुछ खास बातें...

पिकासो पिकासो
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 25 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

पाब्‍लो पिकासो ना केवल पेटिंग अच्‍छी बनाते थे बल्कि बातें भी बड़ी अच्‍छी करते थे, जन्‍मदिन पर पेश है उनकी कुछ बेशकीमती सलाह...

  • जिस किसी चीज की आप कल्‍पना कर सकते हैं, वो असली है!
  • सिर्फ उस काम को कल तक के लिए टालिए, जिसे आप मरने के वक्‍त अधूरा छोड़ने को तैयार हैं.
  • प्रेरणा हमेशा मिलती है, बस उसे सिर्फ आप काम करते हुए मिलने चाहिए.

करोड़ों में बिकी पिकासो की पेंटिंग

Advertisement
  • आर्ट, हर रोज आत्‍मा पर पड़ने वाली धूल हटाने का तरीका है.

पिकासो की पेंटिंग ‘द वीमेन आफ अल्जीयर्स’ रिकॉर्ड 1136.06 करोड़ रुपये में नीलाम

  • कंप्‍यूटर बेकार की चीज है, वो सिर्फ जवाब देना जानते हैं.

सौजन्‍य: NEWSFLICKS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement