पाब्लो पिकासो ना केवल पेटिंग अच्छी बनाते थे बल्कि बातें भी बड़ी अच्छी करते थे, जन्मदिन पर पेश है उनकी कुछ बेशकीमती सलाह...
- जिस किसी चीज की आप कल्पना कर सकते हैं, वो असली है!
- सिर्फ उस काम को कल तक के लिए टालिए, जिसे आप मरने के वक्त अधूरा छोड़ने को तैयार हैं.
- प्रेरणा हमेशा मिलती है, बस उसे सिर्फ आप काम करते हुए मिलने चाहिए.
करोड़ों में बिकी पिकासो की पेंटिंग
- आर्ट, हर रोज आत्मा पर पड़ने वाली धूल हटाने का तरीका है.
पिकासो की पेंटिंग ‘द वीमेन आफ अल्जीयर्स’ रिकॉर्ड 1136.06 करोड़ रुपये में नीलाम
- कंप्यूटर बेकार की चीज है, वो सिर्फ जवाब देना जानते हैं.
सौजन्य: NEWSFLICKS