Advertisement

Padma Award 2020: जेटली-स्वराज समेत इन सात हस्तियों को पद्म विभूषण

गणतंत्र दिवस के मौके पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है. इसी कड़ी में पद्म विभूषण की घोषणा भी कर दी गई है. 

सुषमा स्वराज और अरुण जेटली सम्मानित (फोटो-PTI) सुषमा स्वराज और अरुण जेटली सम्मानित (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

  • गणतंत्र दिवस के मौके पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान
  • जेटली-स्वराज को मरणोपरांत पद्म विभूषण दिया गया

गणतंत्र दिवस के मौके पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है. इसी कड़ी में पद्म विभूषण की घोषणा भी कर दी गई है. इस बार सात हस्तियों को पद्म विभूषण से नवाजा जाएगा. पद्म विभूषण से सम्मानित होने वालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और सुषमा स्वराज भी शामिल है. जेटली और स्वराज को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार मिला है.

Advertisement

इन 7 शख्सियतों को पद्म विभूषण

जॉर्ज फर्नांडिस (मरणोपरांत), अरुण जेटली (मरणोपरांत), सर अनिरुद्ध जुगनाथ, एमसी मैरी कॉम, छन्नूलाल मिश्रा, सुषमा स्वराज (मरणोपरांत), पेजावरा मठ के महंत श्री विश्वेशातीर्थ (मरणोपरांत).

ये भी पढ़ें: पद्म पुरस्कारों का ऐलान- 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, 16 को पद्म भूषण और 118 को पद्मश्री

गणतंत्र दिवस के मौके पर दिए जाने वाले पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है. इस बार 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, 16 को पद्म भूषण और 118 को पद्मश्री पुरस्कार देने का ऐलान किया गया है.

ये पढ़ेंः पर्रिकर-पीवी सिंधु समेत 16 हस्तियों को पद्म भूषण

वहीं पीवी सिंधु और मनोहर पर्रिकर को पद्म भूषण से नवाजा जाएगा. 118 हस्तियों को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, जिनमें लंगर बाबा जगदीश लाल आहूजा, सामाजिक कार्यकर्ता जावेद अहमद टेक, सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण मुनडयूर, सामाजिक कार्यकर्ता एस रामकृष्ण, सामाजिक कार्यकर्ता योगी एरोन को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. वहीं, 1984 भोपाल गैस त्रासदी के कार्यकर्ता अब्दुल जब्बार को भी मरणोपरांत इस सम्मान से नवाजा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement