Advertisement

पद्मावत: खलीबली का वीडियो आउट, डांस करते-करते रणवीर हो जाते हैं जख्मी

फिल्म पद्मावत का गाना खलीबली अभी तक सिर्फ फिल्म में भी दिख रहा था. अब इसका अलग वीडियो वर्जन आया है. इसमें रणवीर अलग ही अंदाज में दिख रहे हैं.

खलीबली गाने में रणवीर. खलीबली गाने में रणवीर.
महेन्द्र गुप्ता
  • दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

फिल्म पद्मावत का गाना खलीबली चर्चा में है. इसे अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे रणवीर सिंह पर फिल्माया गया है. वे अपने दरबार में इस गाने पर समूह के साथ नाचते हैं. ये गाना अभी तक फिल्म में ही दिखा है. इसका अलग से कोई यूट्यूब वर्जन सामने नहीं आया था. अब इसे टी-सीरीज ने सोमवार को जारी किया है. इसे 17 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

Advertisement

 3 दिन में शूट होना था पद्मावत का सबसे मुश्किल सीन, दीपिका ने 1 टेक में ही कर दिखाया

इस वीडियो में गाने के बोल लाजवाब हैं. खिलजी इस गाने में राजारवल सिंह से मुकाबला करने से पहले डांस करता है. उन्हीं पर 'खली बली' सॉन्ग फिल्माया गया है. इस गाने का मुखड़ा अरबी भाषा में लिखा गया है. जिनके मायने यूं तो हर भारतीय के दिल में बसते हैं, लेकिन अरबी भाषा होने के चलते उन्हें समझ पाना थोड़ा मुश्किल है. इन शब्दों में मुख्य रूप से 'कलबीया, कैस, वल्लाह, खली बली, हबीबी' जैसे अरबी शब्द इस्तेमाल किए गए हैं. कलबीया कैस वल्लाह खलीबली हबीबी का मतलब है 'मेरा दिल कसम से इतना पागल हो गया है कि मुझे दुनिया की अब कोई परवाह नहीं है.'

इसी गाने के अंत में खिलजी जख्मी हो जाता है. इस पर कोई और नहीं बल्क‍ि उसी का भतीजा तीर चलाता है. बाद में इस भतीजे को खिलजी उस समय मार देता है, जब वह उसका हाल पूछने जाता है.

Advertisement

एक इंटरव्यू में रणवीर ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, मैं शब्दों में नहीं बता सकता कि उस वक्त मुझे क्या महसूस हुआ था. मैं बहुत गुस्से में आ गया था. इस दौरान मेरे आस-पास के लोगों ने मुझे शांत किया. मैं वहां सेट पर जाने के लिए तैयार था. जानना चाहता था कि आखिर उन्होंने यह सब करने की हिम्मत कैसे की? जिस सेट के साथ तोड़फोड़ की गई वह हम आर्टिस्ट के काम करने की जगह है.

इतना खतरनाक था पद्मावत का ये सीन कि रणवीर ने कर दी थी उल्टी

रणवीर ने आगे कहा, किसी को भी हक नहीं है कि वह फिल्म के सेट पर आकर ऐसा उपद्रव फैलाए. आप किसी पर हाथ नहीं उठा सकते. मुझे उस वक्त बहुत गुस्सा आ रहा था. लेकिन मैं शांत रहने के सिवा कुछ नहीं कर सकता था. इसलिए मैंने इन सभी चीजों का गुस्सा अलाउद्दीन खिलजी के रोल में उतार दिया.

देखें गाना 'खलीवली'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement