Advertisement

भंसाली के 'खिलजी' रणवीर को कैसी लगी पद्मावत? 171 शब्दों में लिखकर बताया

फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी को देश भर में रिलीज हो रही है. पूरे देश में फिल्म को लेकर करणी सेना ने जोरदार हंगामा कर रखा है.

रणवीर सिंह रणवीर सिंह
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्‍ली ,
  • 25 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी को देश भर में रिलीज हो रही है. पूरे देश में फिल्म को लेकर करणी सेना ने जोरदार हंगामा कर रखा है. इस बीच फिल्‍म में खिलजी का रोल प्‍ले कर रहे एक्टर रणवीर सिंह ने फिल्म से जुड़े लोगों और व्यूअर्स को एक मैसेज दिया.

'12 साल की उम्र में गंवाई वर्जिनिटी', जब रणवीर के बयान पर मचा तूफान

Advertisement

रणवीर ने इंस्‍टा पर पोस्‍ट लिखकर अपना संदेश फैंस के साथ शेयर किया. उन्‍होंने लिखा, बीती रात मैंने 3डी आईमैक्स में 'पद्मावत' देखी. फिल्म देखकर मैं इतना अभिभूत हूं के मेरे पास शब्द नहीं हैं. मैं खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. मुझे अपनी टीम पर बहुत गर्व है. टीम पद्मावत को प्यार. मैं अपने काम पर मिले रिऐक्शन से खुश और संतुष्ट हूं. तारीफ के लिए सभी का शुक्रिया. संजय सर ने यह किरदार देकर मुझे गिफ्ट दिया है जिसके लिए मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा. सर, आई लव यू.

'पद्मावत' में बेहद खतरनाक है रणवीर का लुक

हमारी टीम की मेहनत बड़े पर्दे पर दिखाई दे रही है. आज अपनी प्यारी फिल्म की रिलीज की शाम मैं आप सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देता हूं और सभी को सिनेमा हॉल्स में इन्वाइट करना चाहता हूं. मुझे ऐसी फिल्म का हिस्सा बनकर गर्व है जिस पर पूरे देश को गर्व हो सकता है.

Advertisement

पद्मावत के खिलाफ उग्र विरोध

फिल्म पद्मावत का विरोध इस हद तक बढ़ गया है कि बुधवार को गुरुग्राम में उपद्रवियों ने पहले रोडवेज की एक बस को फूंक दिया. फिर सोहना रोड पर उपद्रवियों ने जीडी गोयनका स्कूल की बच्चों से भरी बस पर पथराव किया. बच्चों ने सीट के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement