Advertisement

इन गानों को पंडित जसराज ने दी थी आवाज, चर्चा में रहा था ये रोमांटिक सॉन्ग

पंडित जसराज ने भारतीय शास्त्रीय संगीत को विश्व फलक पर महत्वपूर्ण स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इतना ही नहीं उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी गाने गाये थे.

पंडित जसराज पंडित जसराज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक पंडित जसराज अब इस दुनिया में नहीं रहे है. मेवाती घराने के पंडित जसराज का सोमवार को अमेरिका में निधन हो गया. वे 90 साल के थे. उन्होंने अमेरिका के न्यू जर्सी में अपनी अंतिम सांस ली. पंडित जसराज के निधन से संगीत जगत शोक में डूब गया है.

जसराज के परिजनों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उन्होंने स्थानीय समय के अनुसार सुबह 5.15 बजे दुनिया को अलविदा कह दिया. 28 जनवरी 1930 को जन्मे पंडित जसराज ने भारतीय शास्त्रीय संगीत को नई ऊंचाई दी थी. पंडित जसराज ने भारतीय शास्त्रीय संगीत को विश्व फलक पर महत्वपूर्ण स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इतना ही नहीं उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी गाने गाये थे.

Advertisement

बॉलीवुड फिल्मों में पंडित जसराज ने गाये थे ये गाने

बॉलीवुड में उनकी प्लेबैक सिंगिंग की शुरुआत साल 1966 में आई फिल्म Ladki Sahyadri Ki से हुई थी. डायरेक्टर वी शांताराम की इस फिल्म में उन्होंने वंदना करो भजन को राग अहीर भैरव में गाया था. इस भजन को वसंत देसाई ने कंपोज किया था.

उनका दूसरा गाना 1975 में आई फिल्म बीरबल माय ब्रदर के लिए था. हालांकि ये गाना फेमस नहीं हुआ और आते ही भुला दिया गया था. इस गाने को श्याम प्रभाकर ने ने कंपोज किया था. इसमें पंडित जसराज भीमसेन जोशी ने राग मालकौन में जुगलबंदी की थी. इस फिल्म के फेमस ना होने से गाने को भी ज्यादा नहीं जाना गया था.

पंडित जसराज ने बॉलीवुड फिल्म 1920 के लिए एक रोमांटिक गाना गाया था, जो उनके स्टाइल से कुछ हटकर था. साल 2008 में आई अदा शर्मा और रजनीश दुग्गल की इस फिल्म के गाने वादा तुमसे है वादा को पंडित जसराज ने गाया था, जिसके काफी चर्चे हुए थे. इस गाने को अदनान सामी ने कंपोज किया था और विक्रम भट्ट इस फिल्म के डायरेक्टर थे.

Advertisement

नहीं रहे प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज, निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक

दृश्यम, मदारी डायरेक्टर निशिकांत कामत का निधन, अजय देवगन ने जताया दुख

बता दें कि पंडित जसराज के निधन पर म्यूजिक इंडस्ट्री सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है. पंडित जसराज ने चार साल की उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि वे भगवान के लिए गाते हैं और गाते समय उनका भगवान के साथ सीधा संवाद होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement