Advertisement

क्या पैडमैन दिखाने लायक फिल्म नहीं? पाकिस्तान में नहीं मिली NOC

दुनियाभर के 50 देशों ने अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन की रिलीज को ग्रीन सिग्नल दे दी है. लेकिन सेनिटरी नैपकिन को लेकर एक सामाजिक टैबू पर बनी फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी. दरअसल, फिल्म के कंटेंट की वजह से इसे पाकिस्तान में NOC नहीं मिली है. यह बॉलीवुड की पहली फिल्म है, जो मेन्सटूरेशन हाइजीन के प्रति जागरुक करती है.

अक्षय कुमार और सोनम कपूर अक्षय कुमार और सोनम कपूर
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

दुनियाभर के 50 देशों ने अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन की रिलीज को ग्रीन सिग्नल दे दी है. लेकिन सेनिटरी नैपकिन को लेकर एक सामाजिक टैबू पर बनी फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी. दरअसल, फिल्म के कंटेंट की वजह से इसे पाकिस्तान में NOC नहीं मिली है. यह बॉलीवुड की पहली फिल्म है, जो मेन्सटूरेशन हाइजीन के प्रति जागरुक करती है.

Advertisement

एक लोकल एग्जिबिटर के हवाले से पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पाकिस्तान में पहले फिल्म रिलीज करने की योजना थी, लेकिन कंटेट देखने के बाद इसे NOC देने से मना कर दिया गया है. वैसे बता दें कि पाकिस्तान की नोबल पुरस्कार विजेता मलाला युसुफजई ने ट्रेलर के बाद फिल्म की काफी तारीफ़ की है.

पैडमैन: जब दो कलाकारों ने सैनिटरी नैपकीन पकड़ने से कर दिया था मना

क्या है पूरा मामला

सूत्रों ने पिंकविला को बताया, 'पहले पैडमैन को IMGC के अमजद राशिद ने खरीदा था. लेकिन फिल्म के ट्रेलर के बाद उन्हें सलाह मिली कि फिल्म का आयात न करें. इसके बाद HKC ने इसे खरीदा और NOC के लिए अप्लाई किया जिसे खारिज कर दिया गया.'

पाकिस्तान की सीनियर महिला एग्जीक्यूटिव से NOC देने से इंकार की वजह पूछी गई. इस पर उनका जवाब था कि आप लोग जानते तो हैं कि हमारे एशियन मेल कैसी सोच रखते हैं. वे नहीं चाहते पीरियड्स जैसे विषयों पर बातचीत भी हो, इसे टैबू बनाकर रखने में उन्हें लगता है  कि समझदारी है.

Advertisement

पहले ही दिन अपने बजट की आधी लागत वसूलेगी अक्षय की पैडमैन!

पाकिस्तान में रिलीज नहीं होने से क्या असर पड़ेगा

इस बात से फिल्म के ट्रेडर को कोई खास फर्क नहीं पड़ रहा है. उनका मानना है कि पाकिस्तान में रिलीज पर बैन लगने से इसके बिजनेस पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. ऐसे में रिलीज नहीं होने की खबरों से उन्हें कोई परेशानी नहीं है.

अक्षय की सबसे बड़ी रिलीज

बता दें अक्षय कुमार की इस फिल्म को सबसे बड़ी रिलीज माना जा रहा है. यह देश के साथ रूस, इराक जैसे कई देशों में रिलीज होने जा रही है. पद्मावत की रिलीज के चलते 25 जनवरी को रिलीज होने वाली यह फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्म में सोनम कपूर और राधिका आप्टे भी हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन का कैमियो रोल है. सैनिटरी पैड्स और वूमेन हाईजीन पर आज तक हॉलीवुड में भी कोई फिल्म नहीं बनी है.

अरुणाचलम मुरगननाथम की जिंदगी पर बेस्ड है फिल्म

अक्षय की यह फिल्म अरुणाचलम मुरगननाथम की जिंदगी पर बेस्ड है. अरुणाचलम कोयमंबटूर के निवासी हैं. उन्होंने पहली बार देश में किफायती कीमत वाले सेनेटरी नैपकीन इजाद की थी. फिल्म के लिए अरुणाचलम को राजी करने में ट्विंकल को 9 महीने का वक्त लग गया था. ट्विंकल खन्ना ने 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' नाम की एक किताब लिखी है, जिसमें अरुणाचलम की कहानी बताई गई है. यह फिल्म बतौर प्रोड्यूसर ट्विंकल की पहली फिल्म है. फिल्म में राधिका आप्टे और सोनम कपूर ने भी मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement