Advertisement

'हॉफ गर्लफ्रेंड' के बाद UN में शूट होने वाली दूसरी फिल्म बनी 'पैडमैन'

भारत के गांव की महिलाओं की पीरियड्स की समस्या पर बनने वाली अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' को यूनाइटेड नेशन में शूटिंग की अनुमति मिल गई है. इसके पहले अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर 'हाफ गर्लफ्रेंड' की शूटिंग वहां हुई थी.

पैडमैन में अक्षय कुमार पैडमैन में अक्षय कुमार
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

भारत के गांव की महिलाओं की पीरियड्स की समस्या पर बनने वाली अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' को यूनाइटेड नेशन में शूटिंग की अनुमति मिल गई है. इसके पहले अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर 'हाफ गर्लफ्रेंड' की शूटिंग वहां हुई थी.

खबरों के मुताबिक फिल्म की टीम इस हफ्ते मैनहाटन के लिए रवाना होगी. फिल्म की टीम को वहां शूटिंग करने की इजाजत कुछ समय पहले ही मिली है. 'हाफ गर्लफ्रेंड' के बाद यह वहां शूट होने वाली दूसरी फिल्म होगी. वहां पर फिल्म का क्लाइमैक्स शूट किया जाएगा. UN इवेंट में हीरो इमोशनल लेक्चर देते दिखाई देगा. इस फिल्म की दमदार विषय के कारण ही वहां के अधिकारियों ने इतने कम नोटिस में ही फिल्म की शूटिंग के लिए हामी भर दी.

Advertisement

PHOTO: पैडमैन में दिखेगा अक्षय कुमार का देसी और शहरी अंदाज

शूटिंग में किसी को भी फोन यूज करने की इजाजत नहीं होगी. दो हफ्ते के शेड्यूल में रोज बस छह घंटे शूटिंग करने की इजाजत दी गई है.

इस फिल्म से ट्विंकल खन्ना बतौर प्रोड्यूसर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. फिल्म में अरुणाचलम मुरुगनाथम द्वारा गरीब महिलाओं के लिए सस्ते सेनेटरी नैपकिन बनाने वाली मशीन के निर्माण की कहानी को दिखाया गया है. यूएन में शूटिंग के लिए अक्षय के साथ सोनम कपूर भी जाएंगी. सोनम ने हाल ही में 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग खत्म की है.

पैडमैन के कारण खिसकी 2.0 की रिलीज डेट, अब इस डेट को पर्दे पर

फिल्म को आर बाल्की डायरेक्ट कर रहे हैं. उन्होंने इसके पहले 'चीनी कम', 'पा', 'शमिताभ', 'की एंड का' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement