Advertisement

'पद्मावत' को लेकर उत्तराखंड में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

'आज तक' की टीम ने सबसे प्रसिद्ध शॉपिंग मॉल में स्थित पिक्चर हॉल का जायजा लिया, जहां पहले से ही SP सिटी और ADM भारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे. SP सिटी प्रदीप राय से बात कर पता चला कि सभी तैयारियों के साथ लगभग पूरे मॉल के अंदर और बाहर करीब 150 पुलिसकर्मी मौजूद थे.

पद्मावत फिल्म पद्मावत फिल्म
सुरभि गुप्ता
  • देहरादून,
  • 25 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST

सुप्रीम कोर्ट के सुप्रीम आदेश के बाद आखिरकार पद्मावत मूवी का प्रीमियर शो बुधवार शाम ठीक 7 बजकर 25 मिनट पर शुरू हुआ. खचाखच भरे पिक्चर हॉल को देखकर ये अंदाज लगाया जा सकता था कि देहरादून के लोगों में एक तो उपद्रवियों का कोई डर नहीं था, वहीं दूसरी ओर पुलिस की चाकचौबंद व्यवस्था भी रही. फिल्म देखने आने वाले लोगों में संजय लीला भंसाली की इस फिल्म के लिए जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. 25 जनवरी को इसके 15 शो बाकायदा 5 थिएटरों में दिखाए जाएंगे.

Advertisement

'आज तक' की टीम ने सबसे प्रसिद्ध शॉपिंग मॉल में स्थित पिक्चर हॉल का जायजा लिया, जहां पहले से ही SP सिटी और ADM भारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे. SP सिटी प्रदीप राय से बात कर पता चला कि सभी तैयारियों के साथ लगभग पूरे मॉल के अंदर और बाहर करीब 150 पुलिसकर्मी मौजूद थे और हर व्यक्ति को पूरी तरह से चेक करके ही अंदर घुसने दिया गया.

थिएटर के अंदर भी सभी सीट्स को बाकायदा चेक किया गया. कितने भी बड़े रसूख का कोई भी व्यक्ति बिना चेकिंग के अंदर ना जाने के इंतजाम किए गए, हर स्थिति से निपटने के निर्देश दिए गए. इसके अलावा भी किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए फायर सर्विस की गाड़ियों को भी बुलाया गया.

प्रदीप राय ने बताया कि उनका काम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करना है, लोग कानून व्यवस्था पर भरोसा करें और एकदम निडर होकर आएं और फिल्म का आनंद लें. ADM देहरादून अरविंद पांडेय से बात करने पर पता चला कि जो दिखाई दे रहा है उसके अलावा भी इंतजाम किये गए हैं, पर सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्होंने इसको सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया.

Advertisement

पिक्चर देखने आए आशीष दुआ ने बताया कि उन्हें किसी का भी तरह का डर नहीं है. एक और दर्शक संदीप सिंह ने बताया कि फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं लगा, जिस पर किसी को कोई शिकायत हो सकती है. फिल्म को लेकर फिलहाल अभी तक पूरे राज्य से कहीं किसी भी दुर्घटना की कोई सूचना नहीं आई. मगर डगर अभी आसान नहीं है क्योंकि अब पद्मावत के नियमित शो चलेंगे और सुरक्षा देने के लिए पुलिस व प्रशासन को अभी और मशक्कत करने की आवश्यकता पड़ेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement