Advertisement

मधु मंसूरी को पद्मश्री, वो लोकगायक जिनका गीत 'गांव छोड़ब नाही' बना नारा

गांव छोड़ब नाहीं...जैसे चर्चित गीत लिखने वाले मधु मंसूरी ने अपनी आवाज से इसे गाकर और भी मशहूर कर दिया. आठ साल की उम्र से गा रहे देश के जाने-माने लोकगायक मधु मंसूरी को 73 साल की उम्र में पद्मश्री सम्मान मिला है. आइए जानें- कौन हैं मधु मंसूरी, जिन्हें मिला है इतना बड़ा सम्मान.

लोकगायक पद्मश्री मधु मंसूरी (IANS) लोकगायक पद्मश्री मधु मंसूरी (IANS)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

झारखंड में नागपुरी के प्रसिद्ध गायक मधु मंसूरी हंसमुख के गीतों ने न केवल झारखंड आंदोलन को नई राह दिखाई, बल्कि झारखंड के लोग आज भी उनके गीतों पर मनोरंजन करते हुए खूब झूमते हैं. हालातों के चलते वो उच्चश‍िक्षा नहीं ले पाए, लेकिन अपने गीतों से सांस्कृतिक मशाल जलाने का श्रेय उन्हीं को जाता है.

गांव छोड़ब नाहीं...जैसे चर्चित गीत लिखने वाले मधु मंसूरी ने अपनी आवाज से इसे गाकर और भी मशहूर कर दिया. आठ साल की उम्र से गा रहे देश के जाने-माने लोकगायक मधु मंसूरी को 73 साल की उम्र में पद्मश्री सम्मान मिला है. आइए जानें- कौन हैं मधु मंसूरी, जिन्हें मिला है इतना बड़ा सम्मान.

Advertisement

वर्ष 1948 में जन्मे हंसमुख ने IANS से कहा कि उन्होंने अपने संगीत और गीत से जुड़े इस जीवन में दो प्रमुख अध्याय जोड़े हैं. इसमें से एक तो आदिवासियों की संस्कृति, सभ्यता, परंपरा और रीति-रिवाज को जिंदा रखना और दूसरा झारखंड के लिए अलग राज्य का आंदोलन.

यह भी पढ़ें: ट्रैफिककर्मी वेंकटेश ने रिकॉर्डतोड़ चालान पर पाया राष्ट्रपति पुलिस पदक

उन्होंने बताया कि इन दोनों मुद्दों के कालखंड अलग रहे.  हंसमुख ने कहा कि जब मैं सात-आठ वर्ष का था, तब दो अगस्त 1956 को रातू प्रखंड के स्थापना कार्यक्रम में मुझे गाने का मौका मिला और तब से लेकर अब तक यह जारी है. झारखंड आंदोलन की हर छोटी-बड़ी सभा में उनके गीत नारे का रूप बनने लगे थे. राज्य बनने के बाद जब दर्द मिटा नहीं, तब भी उन्होंने उन समस्याओं को अपनी आवाज दी. 2007 में उनका गीत 'गांव छोड़ब नाहीं' काफी लोकप्रिय हुआ, जिसे देश-दुनिया के कई मंचों पर गाया जा चुका है.

Advertisement

मधु मंसूरी के नागपुरी गीतों का पहला एलबम 'दिल की अभिलाषा' वर्ष 1976 में रिलीज हुआ था. इसके बाद साल 1982 में 'नागपुर कर कोरा' एलबम ने तो नागपुरी गीतों के क्षेत्र में धूम मचा दी. मधु अब तक 3000 से अधिक मंचों पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुके हैं. रांची के पास सिमलिया गांव में जन्मे हंसमुख न केवल एक अच्छे गायक हैं, बल्कि शानदार मांदर वादक और नर्तक भी हैं. उन्होंने पद्मश्री डॉ. रामदयाल मुंडा और पद्मश्री मुकुंद नायक के साथ मिलकर नागपुरी गीत-संगीत को विदेशों तक पहुंचाया और लोकप्रिय बनाया.

हंसमुख फिलहाल कई कला-संस्कृति संस्थाओं से जुड़े हैं। वे नागपुरी साहित्य संस्कृति मंच के उपाध्यक्ष भी हैं. मधु मंसूरी ने सबसे पहले पिता से ही संगीत सीखना शुरू किया था. वो कहते हैं कि पहले मैं फिल्मी गाने और हिंदी भाषा में गीत गाता था. सीसीएल के अधिकारी ने 1978 में मुझे मातृभाषा नागपुरी में गाने को प्रेरित किया और इसके बाद नागपुरी में रुचि बढ़ गई.

पुरस्कार मिलने की बात पर उन्होंने कहा कि कोई भी पुरस्कार पाने के बाद कलाकार को खुशी तो मिलती ही है, मगर झारखंड के लोगों और यहां के उन संगठनों का मैं सदैव ऋणी हूं, जिसने मुझे अब तक प्यार और दुलार दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement