Advertisement

सेंसर बोर्ड से जाते ही निहलानी हुए 'असंस्कारी', जूली-2 से जुड़े

सेंसर बोर्ड से हटने के बाद पहलाज निहलानी ऐसी फिल्म से जुड़े हैं, जो एरॉटिक सीन के लिए जानी जाती है. पहलाज निहलानी न केवल इसके प्रजेंटर हैं बल्कि डिस्ट्रीब्यूटर भी हैं.

Pahlaj Nihalani Pahlaj Nihalani
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्‍ली,
  • 04 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

जब पहलाज निहलानी सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष थे, तब सबसे ज्यादा विवाद उनके संस्कारी रवैये को लेकर था. उड़ता पंजाब, बाबुमोशाय बंदूकबाज सहित कई फिल्में हैं, जिन्हें उन्होंने अश्लील, हिंसा को बढ़ाने वालीं और समाज के लिए अनुचित बताकर बिना कैंची चलाए पास करने से इंकार कर दिया.

पहलाज निहलानी बोले- 'इंदू सरकार' की वजह से स्मृति ईरानी ने मुझे हटवाया

Advertisement

 

अब सेंसर बोर्ड से हटते ही निहलानी जिस फिल्म के प्रिजेंटर बने हैं, वह है जूली-2. ये फिल्म अपने बोल्ड सीन के कारण चर्चा में है. जूली-2 का टीजर लॉन्च हो चुका है. इसमें लीड एक्ट्रेस राय लक्ष्मी बोल्ड सीन में नजर आ रही हैं. जूली-2 का निर्देशन दीपक शिवदासनी कर रहे हैं.

बता दें कि पिछले दिनों पहलाज निहलानी को हटाकर गीतकार प्रसून जोशी को सेंसर बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाया गया है. उन्होंने जाने के बाद सरकार पर कई आरोप लगाए थे. अब वे सेंसर बोर्ड से हटने के बाद ऐसी फिल्म से जुड़े हैं, जो एरॉटिक सीन के लिए जानी जाती है. पहलाज निहलानी न केवल इसके प्रजेंटर हैं बल्कि डिस्ट्रीब्यूटर भी हैं.

निहलानी का खुलासा- सरकार ने कहा था 'उड़ता पंजाब' पास नहीं होनी चाहिए

जूली-2 का पोस्टर पिछले महीने रिलीज किया गया था. पोस्टर में एक महिला न्यूड दिख रही है. पोस्टर पर लिखा है 'बोल्ड, ब्यूटीफूल…ब्लेस्ड'. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को निहलानी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने वाले हैं. अब इस फिल्म पर मौजूदा सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी की प्रतिक्रिया का इंतजार है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement