Advertisement

PAK सेना ने फिर दिखाई हेकड़ी, जाधव को 'काउंसलर ऐक्सेस' देने से किया इनकार

पाकिस्तान की सेना ने सोमवार को भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव तक राजनयिक पहुंच दिए जाने से इंकार किया. कुछ दिनों पहले भारत ने राजनयिक पहुंच की मांग जोरदार ढंग से रखी थी.

पाक की अदालत ने जाधव को सुनाई है फांसी की सजा पाक की अदालत ने जाधव को सुनाई है फांसी की सजा
अमित कुमार दुबे/BHASHA
  • इस्लामाबाद,
  • 17 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:38 AM IST

पाकिस्तान की सेना ने सोमवार को भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव तक राजनयिक पहुंच दिए जाने से इंकार किया. कुछ दिनों पहले भारत ने राजनयिक पहुंच की मांग जोरदार ढंग से रखी थी.

पाक की अदालत ने जाधव को सुनाई है फांसी की सजा
46 साल के जाधव को कथित जासूसी के मामले में फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल ने पिछले सप्ताह मौत की सजा सुनाई थी. इसको लेकर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अगर जाधव की 'पूर्वनियोजित हत्या' को अंजाम दिया गया जो द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंच सकता है.

Advertisement

पाकिस्तानी आर्मी का असली चेहरा बेनकाब
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा, 'कानून के तहत हम जासूसी में शामिल कुलभूषण जाधव तक राजनयिक पहुंच नहीं दे सकते. बहरहाल, नई दिल्ली में भारतीय अधिकारियों ने कहा कि राजनयिक पहुंच से इंकार किए जाने को लेकर पाकिस्तान की तरफ से कोई सूचना नहीं दी गई है.'

जाधव को काउंसलर ऐक्सेस देने की मांग
पाकिस्तान पिछले एक साल में जाधव तक राजनयिक पहुंच की भारत की मांग को करीब एक दर्जन बार ठुकरा चुका है. मेजर जनरल गफूर ने कहा कि जाधव राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल था इसलिए उसे कोर्ट मार्शल का सामना करना पड़ा.

जाधव मुद्दे पर समझौते से इनकार
साथ ही गफूर ने कहा, 'जाधव को पकड़ना और दंडित करना सेना का फर्ज था. हमने इस पर समझौता नहीं किया और उसे सजा सुनाई, हम भविष्य में भी इस मुद्दे पर समझौता नहीं करेंगे.' सेना के प्रवक्ता ने कहा कि जाधव के खिलाफ सुनवाई के लिए सभी कानूनी जरूरतें पूरी की गईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement