Advertisement

PAK में हिंदू छात्रा की रहस्यमयी मौत, हाईकोर्ट ने दिया न्यायिक जांच का आदेश

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक हिंदू छात्रा की रहस्यमयी मौत की न्यायिक जांच शुरू हो गई है. पाकिस्तानी अधिकारियों ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को जांच शुरू की.

हिंदू छात्रा की रहस्यमयी मौत की न्यायिक जांच शुरू (फाइल फोटो-आईएएनएस) हिंदू छात्रा की रहस्यमयी मौत की न्यायिक जांच शुरू (फाइल फोटो-आईएएनएस)
aajtak.in
  • लरकाना,
  • 03 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

  • पाकिस्तान में हिंदू छात्रा की रहस्यमयी मौत
  • हाईकोर्ट ने दिया न्यायिक जांच का आदेश

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक हिंदू छात्रा की रहस्यमयी मौत की न्यायिक जांच शुरू हो गई है. पाकिस्तानी अधिकारियों ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को जांच शुरू की.

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में लरकाना स्थित विश्वविद्यालय की छात्रा नम्रता कुमारी की संदिग्ध हालात में हुई मौत की न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है. पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक शहीद मोहतरमा बेनजीर मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय के बीबी आसिफा डेंटल कॉलेज की अंतिम वर्ष की छात्रा नम्रता की मौत की जांच के सिलसिले में न्यायिक आयोग ने उसके कुछ सहपाठियों, हॉस्टल के वार्डन, विश्वविद्यालय के कुछ और कर्मचारियों को तलब किया है.

Advertisement

इनके अलावा नम्रता के पिता और भाई डॉक्टर विशाल को भी पेश होने के लिए नोटिस भेजा गया है. यह न्यायिक जांच सिंध सरकार के आग्रह पर सिंध हाईकोर्ट के आदेश पर हो रही है. नम्रता का शव 16 सितम्बर को उसके हॉस्टल के कमरे में मिला था. विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुरुआत में कहा कि मामला खुदकुशी का लग रहा है. प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यही संकेत दिया गया. लेकिन नम्रता के भाई डॉक्टर विशाल ने कहा कि एक चिकित्सक के हैसियत से भी वह यह कह सकते हैं कि मामला आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का है.

किसे लिया हिरासत में?

पुलिस ने इस सिलसिले में नम्रता के दो सहपाठियों को हिरासत में लिया है. इनमें से एक महरान अबरो की नम्रता से विशेष घनिष्ठता थी. जांच एजेंसियों का कहना है कि पूछताछ में महरान ने बताया कि नम्रता उससे शादी करना चाहती थी लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं था. इस वजह से नम्रता बीते कुछ दिनों में काफी परेशान भी रहने लगी थी.

Advertisement

(आईएएनएस से इनपुट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement