Advertisement

PAK सेना के कब्जे में है भारतीय जवान चंदू चव्हाण, सर्जिकल स्ट्राइक वाले दिन गलती से चला गया था PAK

सेना के उच्च स्तरीय सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के डीजीएमओ ने सेना के 37 राष्ट्रीय राइफल के जवान चंदू चव्हाण के हिरासत में होने की पुष्टि की है. भारतीय सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक वाले दिन चंदू चव्हाण गलती से सीमा पर चला गया था.

विदेश मंत्री से मिला जवान का परिवार विदेश मंत्री से मिला जवान का परिवार
जुगल पुरोहित/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

पाकिस्तानी सेना ने इस बात की पुष्टि की है कि उसके कब्जे में एक भारतीय जवान है. पाकिस्तानी सेना के DGMO ने बताया कि भारतीय सेना के 37 राष्ट्रीय राइफल का जवान चंदू चव्हाण PAK सेना की हिरासत में है.

सर्जिकल स्ट्राइक वाले दिन PAK पहुंचा जवान
सेना के उच्च स्तरीय सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के डीजीएमओ ने सेना के 37 राष्ट्रीय राइफल के जवान चंदू चव्हाण के हिरासत में होने की पुष्टि की है. भारतीय सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक वाले दिन चंदू चव्हाण गलती से सीमा पर चला गया था.

Advertisement

PAK सेना कर रही जवान से पूछताछ
पाकिस्तान ने बताया कि भारतीय जवान से पूछताछ की जा रही है और उसे वापस भारत भेजने की तैयारी बाद में की जाएगी.

विदेश मंत्री से मिला जवान का परिवार
गुरुवार दोपहर चंदू चव्हाण के परिवार वालों ने नई दिल्ली में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की थी. रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने जवान के परिवार वालों को विदेश मंत्री से मिलाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement