Advertisement

‘भारत ने पाक से पठानकोट जांच दौरे से पांच दिन पहले सूचना देने को कहा’

खान ने बताया कि हमला स्थल का मुआयना करने के लिए विशेष टीम के दौरे को लेकर दोनों देश संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि विदेश कार्यालय ने भारत को टीम भेजे जाने के विचार के बारे में लिखा और भारत ने वापस पत्र लिखा.

पठानकोट एयरबेस पठानकोट एयरबेस
लव रघुवंशी/BHASHA
  • इस्लामाबाद,
  • 22 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:52 AM IST

पाकिस्तान के गृह मंत्री ने कहा कि भारत ने उनके देश से कहा है कि पठानकोट आतंकवादी हमला स्थल का मुआयना करने के लिए पाकिस्तानी जांचकर्ताओं के दौरे के कार्यक्रम से कम से कम पांच दिन पहले उसे सूचना दी जाए.

भारत में जांच टीम भेजेगा पाक
गृह मंत्री निसार अली खान ने संवाददाताओं से कहा, ‘उन्होंने (भारतीय अधिकारियों ने) कहा कि दौरे के कम से कम पांच दिन पहले हमें सूचित करें.’ उन्होंने कहा कि नई दिल्ली ने पठानकोट में वायुसेना ठिकाने पर दो जनवरी को हुए हमले के सिलसिले में एक जांच टीम भारत भेजने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.

Advertisement

खान ने बताया कि हमला स्थल का मुआयना करने के लिए विशेष टीम के दौरे को लेकर दोनों देश संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि विदेश कार्यालय ने भारत को टीम भेजे जाने के विचार के बारे में लिखा और भारत ने वापस पत्र लिखा.

मार्च में भारत आ सकती है जांच टीम
खान ने टीम के दौरे का वक्त नहीं बताया लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह मार्च के शुरूआत में हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने कुछ फोन नंबर भी दिए हैं जिनमें प्राथमिकी और जांच शामिल है जो सूचना के आधार पर हो रही है.

पाकिस्तान ने पठानकोट हमला मामले एक प्राथमिकी दर्ज की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement