Advertisement

अब पाक जाकर फिदायीन बनाने वालों को मारना चाहता है आतंकी नवेद

पांच अगस्त को उधमपुर से जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद नवेद याकूब जो हिंदुओं का खून बहाने के इरादे से भारत आया था वह अब पाकिस्तान जाकर खुद को फिदायीन मिशन पर भेजने वालों की जान लेना चाहता है.

आतंकी नवेद आतंकी नवेद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

पांच अगस्त को उधमपुर से जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद नवेद याकूब जो हिंदुओं का खून बहाने के इरादे से भारत आया था, वह अब पाकिस्तान जाकर खुद को फिदायीन मिशन पर भेजने वालों की जान लेना चाहता है.

इस बात का खुलासा एक अंग्रेजी अखबार हिंदुस्‍तान टाइम्‍स की रिपोर्ट से हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक पूछताछ में पता चला है कि नवेद ने बीएसएफ के काफिले पर हमले से पहले मादक पदार्थ का सेवन किया था. साथ ही ये भी सामने आया है कि कैसे एक दिशाहीन शख्स आतंकी संगठन का मोहरा बना. नवेद का कहना है कि जबतक उसपर फैसलाबाद की मस्जिद में मौलवी बशीर की नजर नहीं पड़ी थी तब तक वह एक दिशाहीन जिंदगी जी रहा था. मौलवी बशीर वही शख्स है जिसने नवेद को आतंकी संगठन से जोड़ा और उसकी जिंदगी को दिशा दी.

Advertisement

उधमपुर जिले के नारसू नल्लाह में बीएसएफ के काफिले पर हमला करने वाले नवेद और अन्य बंदूकधारी नोमान जो मुठभेड़ में मारा गया, इन पर दो लोगों की हत्या और 11 लोगों को घायल करने का आरोप है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement