Advertisement

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की मदद के लिए ड्रोन से हथियार भेज रहा पाकिस्तान

डीजीपी ने कहा कि इस साल पाकिस्तान की तरफ से बॉर्डर पर गोलीबारी बढ़ाई गई है. वो इसी बहाने आतंकियों को भारत में घुसाने की कोशिश कर रहे हैं. 2020 के शुरुआती सात महीनों में पाकिस्तान की तरफ से 75 प्रतिशत अधिक गोलीबारी की गई है.

पाक UAV से आतंकियों को भेजता है हथियार (प्रतीकात्मक फोटो) पाक UAV से आतंकियों को भेजता है हथियार (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

  • मानव रहित विमान से भेजे जा रहे हथियार
  • राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह ने की पुष्टि

एक तरफ भारत, जम्मू-कश्मीर में घुसपैठियों और आतंकियों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान भारत में आतंक फैलाने के लिए नए रास्ते तलाश रहा है. जानकारी मिली है कि हाल के दिनों में पाकिस्तान, भारतीय सीमा में आतंक फैलाने के लिए मानव रहित विमान (यूएवी) का इस्तेमाल कर रहा है.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि पाकिस्तान अब जम्मू-कश्मीर में हथियार और गोलाबारूद भेजने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है. वो मानव रहित हवाई जहाज (यूएवी) के जरिए भारतीय सीमा में आतंक फैला रहा है.

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में ऐसी कई घटनाएं देखने को मिली हैं. वर्तमान में प्रदेश में 200 से कम आतंकवादी सक्रिय हैं. इस साल अब तक सीमा पार से 26 आतंकवादी घुसपैठ करने में कामयाब रहे हैं.

डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया, 'पाकिस्तान आतंकियों तक ड्रोन के जरिए गोला-बारूद भेज रहा है. हमने पहले भी कई बार ऐसी घटनाओं का पता लगाया है. कुपवाड़ा, हीरानगर, कठुआ और राजौरी में पाकिस्तानी यूएवी के जरिए हथियार भेजने का प्रयास होता रहा है.'

Advertisement

राहुल बोले- भूल जाएं चीन के सामने खड़ा होना, PM में इतनी हिम्मत नहीं कि नाम ले सकें

उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले पंजाब में एक ऐसे ही कार्य-प्रणाली का पर्दाफाश किया गया था, जब पाकिस्तान ट्रक के जरिए जम्मू-कश्मीर में हथियार पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी. दरअसल यहां सक्रिय आतंकवादियों के पास हथियारों की भारी कमी है.

डीजीपी ने कहा कि इस साल पाकिस्तान की तरफ से बॉर्डर पर गोलीबारी बढ़ाई गई है. वो इसी बहाने आतंकियों को भारत में घुसाने की कोशिश कर रहे हैं. 2020 के शुरुआती सात महीनों में पाकिस्तान की तरफ से 75 प्रतिशत अधिक गोलीबारी की गई है. इस साल जुलाई महीने तक पाकिस्तान ने 487 बार सीमा पर गोलीबारी की है. जबकि 2019 में जुलाई महीने तक 267 बार इस तरह की घटना हुई थी.

J-K: दो दिन में दो सरपंचों पर हमला, 24 घंटे में बीजेपी के 4 नेताओं ने छोड़ी पार्टी

दिलबाग सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को जब जब भारतीय सीमा में आतंकियों को घुसाना होता है वो सीमा पर गोलीबारी करने लग जाता है. इस साल अब तक महज 26 आतंकी ही जम्मू-कश्मीर सीमा में दाखिल हो सके हैं.

उन्होंने कहा कि लगातार चलाए जा रहे आतंकवाद विरोधी अभियान की वजह से हमारे सुरक्षाकर्मी आतंकियों पर लगाम लगाने में कामयाब रहे हैं. कुछ साल पहले तक यहां पर 300-350 आतंकवादी सक्रिय थे लेकिन अब वो 200 से भी कम रह गए हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement