Advertisement

इंतजार करते-करते गुजर गईं एक्ट्रेस गीता कपूर, मिलने तक नहीं आए बच्चे

फिल्म पाकीजा की एक्ट्रेस गीता कपूर का शनिवार सुबह 9 बजे मुंबई के एक ओल्ड एज होम में निधन हो गया.

गीता कपूर गीता कपूर
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

फिल्म पाकीजा की एक्ट्रेस गीता कपूर का शनिवार सुबह 9 बजे मुंबई के एक वृद्धाश्रम में निधन हो गया. कमाल अमरोही की फिल्म पाकीजा में गीता ने राजकुमार की दूसरी पत्नी का किरदार निभाया था. प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने गीता के निधन की खबर की पुष्टि की है. अशोक ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो भी शेयर किया है, जिमें गीता का शव नजर आ रहा है.

Advertisement

करोड़ों की मालकिन हैं बॉबी देओल की पत्नी, ऐसी है लव स्टोरी

अशोक ने अपने ट्वीट में लिखा- 57 वर्षीय गीता कपूर के पार्थिव शरीर के पास खड़ा हूं जिन्हें उनके बच्चे एक साल पहले एसआरवी अस्पताल में छोड़ कर चले गए थे. ओल्ड एज होम में उन्होंने आज अपनी आखिरी सांस ली. हमने उनका ख्याल रखने का बहुत प्रयास किया लेकिन बेटे और बेटी के लिए उनका इंतजार उन्हें हर दिन कमजोर बनाता जा रहा था.

निरहुआ की मां ने पूछा- इतने पैसे कमाते हो, फिर भी फटी जीन्स पहनते हो

एक रिपोर्ट के मुताबिक अशोक ने कहा- पिछले एक साल से वह अपने बच्चों का इंतजार कर रही थीं, लेकिन कोई उनसे मिलने नहीं आया. पिछले शनिवार हमने उन्हें खुश करने के लिए एक ग्रांड ब्रेकफास्ट अरेंज किया था. वह ठीक थीं लेकिन वह खुश नहीं थीं. क्योंकि वह अपने बच्चों को देखना चाहती थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement