Advertisement

लड़ाकू विमान लेकर सियाचिन पहुंचे PAK एयरचीफ, नौशेरा में भारत के एक्शन से खौफ

नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान सेना पर भारतीय आर्मी की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान हड़बड़ाया हुआ है. बुधवार सुबह सियाचिन के पास स्कर्दू में पाकिस्तानी एयर फोर्स के विमान दिखाई दिये हैं. स्कर्दू पाकिस्तान का सीमावर्ती इलाका है. पाकिस्तानी वायुसेना अध्यक्ष सोहेल आमेन ने भी बुधवार को स्कर्दू का दौरा किया है.

पाकिस्तान के एयरफोर्स चीफ पाकिस्तान के एयरफोर्स चीफ
मोहित ग्रोवर
  • इस्लामाबाद,
  • 24 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

भारत के साथ बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तानी वायुसेना प्रमुख ने चेतावनी दी कि उनके सुरक्षा बल दुश्मन के किसी भी आक्रमण का इस तरह से जवाब देंगे कि उसकी आने वाली पीढ़ियां इसे याद रखेंगी. रेडियो पाकिस्तान के अनुसार एयर चीफ मार्शल सुहैल अमान ने कहा कि पाकिस्तान दुश्मन के किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देगा. कादरी हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि देश को दुश्मन के बयानों को लेकर बिल्कुल चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि दुश्मन के किसी भी आक्रमण पर हमारा जवाब इस तरह का होगा कि उनकी आने वाली पीढ़ियां इसे याद रखेंगी.

Advertisement

नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान सेना पर भारतीय आर्मी की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान हड़बड़ाया हुआ है. बुधवार सुबह सियाचिन के पास स्कर्दू में पाकिस्तानी एयर फोर्स के विमान दिखाई दिये हैं. स्कर्दू पाकिस्तान का सीमावर्ती इलाका है. पाकिस्तानी वायुसेना अध्यक्ष सोहेल आमेन ने भी बुधवार को स्कर्दू का दौरा किया है.

पाकिस्तानी मीडिया की मानें, तो पाकिस्तान के सभी अहम एयरबेस को ऑपरेशनल मोड में लाया गया है. स्कर्दू दौरे पर आये पाक वायु सेना अध्यक्ष को सभी सभी जानकारियां मुहैया कराई गई. आमेन ने वहां पर कई अफसरों से बात भी की है. सोहेल आमेन ने खुद वहां पर मिराज जेट को उड़ाया.

भारत ने ठुकराया दावा
हालांकि भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तानी मीडिया के इस दावे को नकारा है. पाकिस्तानी एयरफोर्स ऐसे दावे सिर्फ अपने देश की जनता को खुश करने के लिए कह रहा है.

बता दें कि मंगलवार को भारतीय सेना ने जानकारी दी की, सेना ने नौशेरा सेक्टर में सीमा पर पाकिस्तानी चौकियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें ध्वस्त कर दिया है. सबसे खास बात ये है कि भारतीय सेना ने बाकायदा कार्रवाई का एक वीडियो जारी किया है. यानी भारत ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ अपने एक्शन का सबूत पेश किया है. सेना की इस कार्रवाई को पाकिस्ता के खिलाफ एक और सर्जिकल स्ट्राइक माना जा रहा है.

पाकिस्तान के आतंकी मंसूबों को करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना ने 9 मई को नौशेरा में 10 पाकिस्तानी पोस्टों को तबाह किया, तो वहीं 20-21 मई को नौगाम सेक्टर में पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस दौरान नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी बंकरों को नष्ट किया गया है. वीडियो में पाकिस्तानी बंकर तबाह होते हुए नजर आ रहे हैं. पहाड़ियों के बीच बने इन बंकरों पर गोले दाग कर नष्ट किया गया, जिनसे धुंआ उठता हुआ नजर आ रहा है.

Advertisement

भारतीय सेना ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार घुसपैठ किया जा रहा था. साथ ही सीमा पार से फायरिंग की जा रही थी. सेना ने बताया कि सीमा पार बने ये बंकर घुसपैठियों को कवर देते थे. ऐसे में इन बंकरों को अपनी सीमा की सुरक्षा के लिए नष्ट करना जरूरी था.

बता दें कि 2016 में भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर उसे मुंहतोड़ जवाब दिया था. सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत में विपक्षी दलों ने मोदी सरकार और सेना से सबूत की मांग की थी. ऐसे में इस बार सेना ने पूरी तैयारी के साथ पाकिस्तान के खिलाफ न सिर्फ एक्शन लिया बल्कि सबूत के तौर पर एक वीडियो भी जारी किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement