Advertisement

VIDEO: मैदान पर क्रिकेट नहीं, हवा में प्लेन देखकर आपस में भिड़े पाक-अफगान फैंस

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले के दौरान दोनों देशों के फैंस के बीच जमकर हाथापाई हुई.

Pakistan and Afghanistan fans clash Pakistan and Afghanistan fans clash
तरुण वर्मा
  • लीड्स,
  • 29 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले के दौरान दोनों देशों के फैंस के बीच जमकर हाथापाई हुई. दोनों पड़ोसी देशों के दर्शकों के बीच झड़प इतनी बढ़ गई कि हेडिंग्ले मैदान के सुरक्षाकर्मियों को बीच बचाव करना पड़ा.

बताया जा रहा है कि दोनों देशों के समर्थकों के बीच तब लड़ाई हुई जब एक अनधिकृत प्लेन स्टेडियम के ऊपर से गुजरी और उस प्लेन पर एक स्लोगन लगा हुआ था जिस पर 'जस्टिस फॉर बलूचिस्तान' लिखा हुआ था.

Advertisement

इसे देखने के बाद दोनों देश के समर्थक भड़क उठे और उनके बीच आपस में लड़ाई होने लगी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लीड्स क्रिकेट मैदान के सुरक्षाकर्मियों ने मामले को शांत कराया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. कुछ को सुरक्षाकर्मियों ने मैदान से बाहर निकाल दिया है.

पाकिस्तान के पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में लंबे समय से आजादी की मांग उठ रही है. साथ ही बलूचिस्तान के लोगों ने पाकिस्तानी सेना पर बलूच नागरिकों पर अत्याचार के आरोप लगाए हैं और उसके खिलाफ कई बार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को उठाने की कोशिश करते रहे हैं.

बता दें कि इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की दौड़ से अफगानिस्तान टीम बाहर हो चुकी हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले अफगानिस्तान ने कुल सात मैच खेले थे और उसे सभी में हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

बात अगर पाकिस्तान टीम की करें तो टीम के पास अभी भी सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका है. पाकिस्तान ने अभी तक कुल सात मैच खेले हैं, इस दौरान तीन में जीत और इतने ही मैचों में हार का सामना किया हैं. इसके अलावा एक मैच बारिश के कारण धुल गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement