Advertisement

पाकिस्तानी रेलमंत्री का ऐलान, बदला जाएगा ननकाना साहिब रेलवे स्टेशन का नाम

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित ननकाना साहिब गुरुनानक देव की जन्मस्थली है और यह दुनिया भर के सिखों के लिए ऐतिहासिक और पवित्र शहर है. इस ऐतिहासिक गुरुद्वारे को भारत के सीमावर्ती जिले गुरदासपुर से जोड़ने के लिए करतारपुर गलियारा भी शुरू किया गया है.

(Photo- Twitter) (Photo- Twitter)
गौरव पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

  • पाकिस्तानी रेलमंत्री ने ननकाना साहिब रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की घोषणा की है
  • पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित ननकाना साहिब गुरुनानक देव की जन्मस्थली है
  • गुरुद्वारे को भारत से जोड़ने के लिए करतारपुर गलियारा भी शुरू किया गया है

अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले पाकिस्तानी रेलमंत्री शेख राशिद अहमद ने ननकाना साहिब रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की घोषणा की है. अब इसका नाम बाबा गुरु नानक रेलवे स्टेशन होगा.

Advertisement

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित ननकाना साहिब गुरुनानक देव की जन्मस्थली है और यह दुनिया भर के सिखों के लिए ऐतिहासिक और पवित्र शहर है. इस ऐतिहासिक गुरुद्वारे को भारत के सीमावर्ती जिले गुरदासपुर से जोड़ने के लिए करतारपुर गलियारा भी शुरू किया गया है.

पाकिस्तान के दो पवित्र तीर्थ स्थल ननकाना साहिब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लाहौर से लगभग 75 किलोमीटर दूर है, जबकि दूसरा करतारपुर है जो लाहौर से लगभग 117 किलोमीटर स्थित है. भारत के तीर्थ यात्री पहले करतारपुर साहिब फिर ननकाना साहिब जाते हैं.

पिछले कई महीनों से इन दोनों जगहों को लेकर भारत और पाकिस्तान की सरकारों के बीच उठापटक का दौर जारी है. पिछले साल पंजाब के गुरदासपुर जिले में करतारपुर कॉरिडोर का औपचारिक शिलान्यास उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में किया गया था.

Advertisement

इसके अलावा पाकिस्तान की ओर से भी इस कॉरिडोर की आधारशिला रखी गई थी, जिसमें प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत को भी निमंत्रण दिया है. इसमें कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने शिरकत की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement