Advertisement

J-K: बॉर्डर पर PAK की बौखलाहट, पुंछ में नागरिकों पर हमला, 2 की मौत

बॉर्डर पर पाकिस्तान की बौखलाहट जारी है. जम्मू और कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने भारतीय नागरिकों को निशाना बनाया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने 5 नागरिकों पर हमला किया है. इसमें दो की मौत हो गई है, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं.

भारतीय दो नागरिक की मौत (प्रतीकात्मक फोटो) भारतीय दो नागरिक की मौत (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 10 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST

  • पुंछ सेक्टर में पाक ने भारतीय नागरिक को बनाया निशाना
  • पाकिस्तानी सेना ने 5 नागरिकों पर किया हमला, 2 की मौत

बॉर्डर पर पाकिस्तान की बौखलाहट जारी है. जम्मू और कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने भारतीय नागरिकों को निशाना बनाया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने 5 नागरिकों पर हमला किया है. इसमें दो की मौत हो गई है, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं.

Advertisement

मारे गए लोगों की पहचान मोहम्मद असलम और अल्ताफ हुसैन के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वे अपने मवेशियों को चराने के लिए एलओसी की बाड़ को पार कर गए थे. इस दौरान पाकिस्तान सेना ने हमला कर दिया.

वहीं, आज जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान ने भारी गोलीबारी की. इस गोलीबारी में सेना के 2 जवान शहीद हो गए, जबकि दो जवान घायल हो गए. ये घटना पुंछ जिले गुलपुर सेक्टर की है. हमले में शहीद होने वाले दोनों जवान सेना में पोर्टर हैं.

गोलीबारी में दो जवान शहीद

शुक्रवार लगभग 11 बजे पाकिस्तान ने पुंछ में भारी गोलीबारी शुरू कर दी. पाकिस्तानी सैनिकों ने भारत की सीमा में मोर्टार छोड़े. इस हमले में दो जवान शहीद हो गए जबकि दो घायल हो गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, जब पाकिस्तान ने आर्मी पोर्टर पर फायरिंग की उस वक्त वे इलाके में काम कर रहे थे, तभी पाकिस्तान की ओर से फायर किए गए मोर्टार और गोलियों की चपेट में वे आ गए.

Advertisement

घटना की जानकारी देते हुए सेना ने कहा, आज 11 बजे पाकिस्तानी सेना ने बेवजह नियंत्रण रेखा पर मोर्टार फायरिंग शुरू कर दी. ये घटना पुंछ जिले के गुलपुर की है. सेना के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में सेना के दो पोर्टर शहीद हो गए, जबकि दो पोर्टर घायल हो गए. घायलों को स्थानीय अस्ताल में भर्ती कराया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement