Advertisement

पाकिस्तान: तीन दिन बाद फिर दहला क्वेटा का एक और अस्पताल, कई लोगों के मरने की आशंका

पाकिस्तान के क्वेटा में स्थित अल-खैर अस्पताल के पास गुरुवार को जोर का धमाका हुआ. इस धमाके में 10 लोगों के घायल होने की खबर है.

अस्पताल के पास धमाका अस्पताल के पास धमाका
सबा नाज़
  • इस्लामाबाद,
  • 11 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

पाकिस्तान के क्वेटा में स्थित अल-खैर अस्पताल के पास गुरुवार को जोर का धमाका हुआ. इस धमाके में 10 लोगों के घायल होने की खबर है.

बचाव दल के लोगों का कहना है कि बलूचिस्तान की प्रांतीय राजधानी क्वेटा में हुआ ये धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की इमारतों के शीशे भी टूट गए. हालांकि पुलिस धमाके से जुड़ी जानकारी जुटा रही है.

Advertisement

सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर धमाके से जुड़े सबूत इकट्ठा कर लिए हैं. राहत और बचाव दल ने घाटलों को अस्पताल ले जाने का काम भी शुरू कर दिया है. गौरतलब हो कि सोमवार को क्वेटा में ही सिविल अस्पताल में हुए धमाके में तकरीबन 100 लोग मारे गए थे. जिनमें से अधिकतर वकील और पत्रकार थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement