Advertisement

सरफराज अहमद ने एंडिल फेहलुकवायो को कहा था 'काला', अब मिलकर मांगी माफी

Pakistan captain Sarfaraz Ahmed met Andile Phehlukwayo and apologised: पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने शुक्रवार को एंडिल फेहलुकवायो से मुलाकात कर माफी मांगी.

Sarfaraz Ahmed met Andile Phehlukwayo Sarfaraz Ahmed met Andile Phehlukwayo
aajtak.in
  • डरबन,
  • 25 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

Pakistan captain Sarfaraz Ahmed met Andile Phehlukwayo and apologised: पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने शुक्रवार को एंडिल फेहलुकवायो से मुलाकात कर माफी मांगी. सरफराज ने डरबन में दूसरे वनडे मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फेहलुकवायो के लिए कुछ ऐसी टिप्पणी की थी जो कि नस्लीय थी.

सरफराज ने दक्षिण अफ्रीकी पारी के 37वें ओवर में यह टिप्पणी की. दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच पांच विकेट से जीता. सरफराज ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘आज सुबह मैंने एंडिल फेहलुकवायो से माफी मांगी और उन्होंने मेरी माफी स्वीकार कर ली. उम्मीद करता हूं कि दक्षिण अफ्रीका के लोग भी मेरी मांफी स्वीकार कर लेंगे.’

Advertisement

सरफराज ने बुधवार को भी लंबा माफीनामा जारी किया था और इसमें उन्होंने जोर देते हुए कहा था कि उनकी टिप्पणी किसी विशेष के लिए नहीं की गई थी. लेकिन शुक्रवार को उन्होंने फेहलुकवायो से मुलाकात की.

आपको बता दें कि सरफराज अहमद ने बीते मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में अफ्रीकी बल्लेबाज एंडिल फेहलुकवायो के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की थी और उनकी मां के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था. दक्षिण अफ्रीका की पारी के 37वें ओवर में जब एंडिल फेहलुकवायो ने शाहीन आफरीदी की गेंद पर सिंगल लेकर दौड़ लगाई तो विकेट के पीछे पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने उन पर नस्लीय टिप्पणी की जो स्टंप माइक ने पकड़ लिया. सरफराज ने कहा, ‘अबे काले, तेरी अम्मी आज कहां बैठी हैं. क्या पढ़वा के आया है आज.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement