Advertisement

24 घंटे में शहादत का बदला, सेना ने LoC पर मार गिराए पाकिस्तान के दो जवान

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें बढ़ी हैं. ऐसे में बॉर्डर पर भारतीय सेना मुस्तैद है और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं.

भारतीय सेना के जवान (फाइल फोटो) भारतीय सेना के जवान (फाइल फोटो)
मोहित ग्रोवर/शुजा उल हक
  • कुपवाड़ा,
  • 14 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

आज पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, कल भारत भी आजादी दिवस मनाएगा. लेकिन इस मौके पर भी पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है. 14 अगस्त की सुबह पाकिस्तान ने कुपवाड़ा के तंगधार इलाके में सीजफायर का उल्लंघन किया.

पाकिस्तान की ओर से भारत की अनिल पोस्ट, चीतक पोस्ट और ब्लैक रॉक पोस्ट पर गोलीबारी की. सुबह करीब 7.15 बजे पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा, जिसका भारतीय सेना ने भी मुहंतोड़ जवाब दिया. भारत की जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी जवानों की मौत हुई है. बता दें कि पाकिस्तान ने एक दिन पहले ही सीजफायर तोड़ा था, जिसमें एक भारतीय जवान शहीद हुआ था.

Advertisement

सोमवार शाम को ही कुपवाड़ा के तंगधार में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया था. आतंकी मुठभेड़ के दौरान वहां से भाग निकले थे.

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने अभी कुछ दिन पहले ही बांदीपोरा के गुरेज सेक्टर में सीजफायर तोड़ा था, इस दौरान कई आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी. इस दौरान चार आतंकियों को ढेर कर दिया गया था. काफी देर चली मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement