Advertisement

PAK ने पुंछ में फिर किया सीजफायर उल्लंघन, भारतीय जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में गोलीबारी में दो जवानों के शहीद होने के बाद अब बुधवार सुबह भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लघंन किया गया.

पाक ने किया सीजफायर उल्लंघन पाक ने किया सीजफायर उल्लंघन
अश्विनी कुमार
  • पुंछ ,
  • 03 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में गोलीबारी में दो जवानों के शहीद होने के बाद अब बुधवार सुबह भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लघंन किया गया. जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में तड़के लगातार फायरिंग हुई. पाकिस्तान की ओर से देर रात 2.30 बजे से सुबह 5.30 तक लगातार फायरिंग की. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया. यह फायरिंग पुंछ सेक्टर के मानकोट इलाके में हुई.

Advertisement

सोमवार को हुआ था हमला
आपको बता दें कि सोमवार को पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने घात लगाकर हमला किया था, जिसमें सेना के नायब सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर शहीद गए थे. हमले के बाद पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने जवानों के शव को क्षत-विक्षत कर दिया था. जवानों के साथ बर्बरता को लेकर पूरे देश में आक्रोश है.

सेना ने कहा देंगे मुंहतोड़ जवाब
सेना के दो जवानों के साथ बर्बरता के मुद्दे पर वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ सरथ चंद ने कहा था कि पाकिस्तान को इसका अंजाम भुगतना होगा. आर्मी इस वहशियाना हरकत का जवाब अपने तय किए वक्त और समय पर देगी. उन्होंने कहा कि दो जवानों की हत्या और उनका सिर काटना पाकिस्तानी सेना की कुंठा को दिखाता है. सरथ चंद ने कहा कि पाकिस्तानी सेना अपनी इस हरकत कभी भी सही नहीं ठहरा पायेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement