Advertisement

वोटिंग के बीच पाकिस्तान में पोलिंग बूथ के बाहर धमाका, 31 की मौत

बलूचिस्तान के क्वेटा में बम ब्लास्ट की घटना हुई है. ये ब्लास्ट क्वेटा में पूर्वी बाईपास के पास सुबह करीब 11 बजे हुआ है.

क्वेटा में बम ब्लास्ट क्वेटा में बम ब्लास्ट
जावेद अख़्तर
  • क्वेटा\नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

पाकिस्तान में नई सरकार के चुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच बुधवार को बलूचिस्तान के क्वेटा में एक मतदान केंद्र के पास एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया. इस घटना में 31 लोग मारे गए.

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, ये ब्लास्ट क्वेटा में पूर्वी बाईपास के करीब एक मतदान केंद्र के बाहर हुआ है. ब्लास्ट में अब तक 31 लोगों की मौत की खबर है, जबकि करीब 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह ब्लास्ट नेशनल असेंबली 260 क्षेत्र में सुबह करीब 11 बजे हुआ है.

Advertisement

आत्मघाती हमलावर ने यह ब्लास्ट एक पुलिस वैन के किया, जो इलाके में रुटीन पैट्रोलिंग कर रही थी. मरने वालों में तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. जबकि दो बच्चे की मौत की भी खबर है.

ब्लास्ट में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. क्षेत्र के डीआईजी अब्दुल रज्जाक चीमा ने बताया कि फिलहाल घायलों को इलाज के लिए ले जाया जा रहा है.

सुबह से हो रही वोटिंग

पाकिस्तानी समय के मुताबिक सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक यहां वोटिंग चलेगी. आम चुनाव में 272 सीटों के लिए लगभग 100 राजनीतिक दल चुनाव मैदान में हैं और मुख्य मुकाबला नवाज शरीफ, इमरान खान और बिलावल भुट्टो की पार्टी के बीच है. कुल 3549 उम्मीदवार 272 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, अन्य 60 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जबकि 10 फीसदी सीटें हिंदुओं सहित अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement