Advertisement

नवाज शरीफ की पार्टी पर भी लगा बैन, नहीं लड़ पाएगी सीनेट चुनाव

चुनाव आयोग का यह फैसला नवाज शरीफ को पार्टी (पीएमएल-एन) प्रमुख पद से हटाये जाने और उन्हें अयोग्य ठहराये जाने के मद्देनजर आया है. बता दें कि पाकिस्तान में तीन मार्च को सीनेट चुनाव होने हैं.

नवाज शरीफ नवाज शरीफ
अजीत तिवारी
  • इस्लामाबाद,
  • 22 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

पाकिस्तान की सत्तारुढ़ पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) पर प्रतिबंध लग गया है. पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) के इस फैसले के बाद पीएमएल-एन अब सीनेट इलेक्शन में भाग नहीं ले पाएगी.

चुनाव आयोग का यह फैसला नवाज शरीफ को पार्टी (पीएमएल-एन) प्रमुख पद से हटाये जाने और उन्हें अयोग्य ठहराये जाने के मद्देनजर आया है. बता दें कि पाकिस्तान में तीन मार्च को सीनेट चुनाव होने हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, ईसीपी ने पीएमएल-एन द्वारा उम्मीदवारों को नए टिकट जारी करने से संबंधित याचिका को खारिज कर दिया है. हालांकि, पीएमएल-एन के उम्मीदवार स्वतंत्र रूप से सीनेट चुनाव में दावेदारी पेश कर सकते हैं और चुनाव लड़ सकते हैं.

इससे पहले गुरुवार को पीएमएल-एन ने आगामी सीनेट चुनाव के लिए उम्मीदवारों को नया टिकट जारी किया. पीएमएल-एन पार्टी के चेयरमैन रजा जफर-उल-हक ने टिकट का आवंटन किया.

गुरुवार को अन्य पार्टी नेताओं के साथ रजा जफर-उल-हक ने पाकिस्तान चुनाव आयोग का दौरा किया और सीनेट चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के कागजात दाखिल किए.

इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पीएमएल-एन के अध्यक्ष को पार्टी की तरफ से टिकट जारी करने का विवेकाधिकार है. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष के पद को भरने के लिए परामर्श जारी है.

Advertisement

बुधवार को पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि अयोग्य घोषित नेता राजनीतिक दल का नेतृत्व नहीं कर सकते. इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को देश की सत्ताधारी पार्टी पीएमएल-एन के प्रमुख के पद से भी हटा दिया गया.

इससे पहले पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने नवाज को चुनाव लड़ने के लिए भी अयोग्य माना था. इसके बाद नवाज को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. नवाज पर 'पनामा पेपर्स घोटाला' मामले में भ्रष्टाचार और काला धन विदेश में जमा करने का आरोप है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement