Advertisement

इमरान खान के दोस्ती के ऑफर पर भारत ने दिया जवाब- उम्मीद है आतंकवाद से मिलेगा छुटकारा

 पाकिस्तान चुनाव नतीजों पर भारत की अपनी प्रतिक्रिया दी है. भारत की ओर से विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा भारत समृद्ध और प्रगतिशील पाकिस्तान चाहता है जो पड़ोसियों के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से रहे.

इमरान खान इमरान खान
रणविजय सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने जा रहे इमरान खान के भारत के साथ दोस्ताना संबंधों को बढ़ाने की इच्छा पर भारत की ओर से शनिवार को आधिकारिक तौर पर जवाब दिया गया. भारत ने कहा कि उसकी इच्छा है कि पाकिस्तान समृद्ध और प्रगतिशील बने. साथ ही उम्मीद जताई कि इस्लामाबाद की नयी सरकार सुरक्षित, स्थिर दक्षिण एशिया की दिशा में काम करेगी जो हिंसा और आतंकवाद से मुक्त हो.

Advertisement

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत इस बात का स्वागत करता है कि पाकिस्तान के लोगों ने आम चुनावों के माध्यम से लोकतंत्र में विश्वास जताया है. उन्होंने कहा, 'भारत समृद्ध और प्रगतिशील पाकिस्तान चाहता है जो पड़ोसियों के साथ सौहार्द्रपूर्ण तरीके से रहे.'

क्रिकेइटर से नेता बने इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ 25 जुलाई को हुए चुनावों में 270 में से 116 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. गौरतलब है कि चुनावों में बढ़त हासिल करने के बाद इमरान खान ने कहा था कि वह भारत के साथ संबंधों को सुधारने के लिए इच्छुक हैं और कश्मीर के 'मुख्य मुद्दे' सहित सभी विवादों को वार्ता के माध्यम से सुलझाना चाहेंगे.

यह जनादेश की चोरी, लोकतंत्र को बंधक बनाने की इजाजत नहीं

Advertisement

पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता PML-N अध्यक्ष शहबाज शरीफ और MML के अध्यक्ष मौलाना फजलुर रहमान ने की. बैठक को संबोधित करते हुए रहमान ने कहा कि हम इस चुनाव को जनादेश नहीं मानते हैं. यह लोगों के जनादेश की चोरी है. हम चोरों (PTI के चुने हुए सांसदों) को संसद में घुसने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में किसी को लोकतंत्र को बंधक बनाने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement