Advertisement

नवाज की वतन वापसी से पहले पाकिस्तान में नेता के काफिले में धमाका, 4 की मौत

पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम की गिरफ्तारी से कुछ घंटों पहले हुए एक ब्‍लास्‍ट में इस्लामिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता समेत 4 लोगों की मौत हो गई है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
दीपक कुमार/हमजा आमिर
  • नई दिल्‍ली,
  • 13 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम की गिरफ्तारी से कुछ घंटों पहले हुए एक ब्‍लास्‍ट में इस्लामिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता समेत 4 लोगों की मौत हो गई है.

जानकारी के मुताबिक वजीरीस्तान के बन्नू जिले में यह ब्‍लास्‍ट हुआ. इस ब्‍लास्‍ट में 10 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पूर्व मुख्‍यमंत्री और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फज़ल (JUI-F) के नेता अकरम दुर्रानी भी शामिल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि जहां ब्‍लास्‍ट हुआ वहां से चंद मीटर की दूरी पर दुर्रानी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के इमरान खिलाफ के खिलाफ चुनावी रैली कर रहे थे. इस बम धमाके में दुर्रानी को मामूली चोट पहुंची है. 

बता दें कि भ्रष्टाचार के मामले में दोषी करार दिए गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ शुक्रवार शाम को पाकिस्तान लौट रहे हैं. नवाज और उनकी बेटी मरियम को गिरफ्तार कर लाहौर लाया जा रहा है. नवाज की वापसी को देखते हुए पाकिस्‍तान में सुरक्षा व्‍यवस्‍था भी कड़ी की गई है. लेकिन इसके बावजूद यह धमाका सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है.

हालांकि यह भी एक तथ्‍य है कि पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनावों से पहले यह तीसरी बार किसी राजनीतिक रैली में आतंकी हमला हुआ है.

Advertisement

इससे पहले 10 जुलाई को पाकिस्तान के पेशावर में एक चुनावी बैठक के दौरान भी आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें अवामी नेशनल पार्टी के नेता हारून सहित 14 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं इस महीने की शुरुआत में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के तख्तीखेल के पास चुनावी रैली में हुए विस्फोट के चलते एमएमए के उम्मीदवार समेत 7 लोग घायल हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement