Advertisement

गेल के बाद अनीसा की फिरकी से वेस्टइंडीज की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत

वर्ल्ड टी20 के पुरुष वर्ग में जहां एक ओर वेस्टइंडीज को क्रिस गेल ने तो दूसरी ओर पाकिस्तान को शाहिद अफरीदी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत जीत दिलाई वहीं महिला वर्ग में इन दोनों ही टीमों के बीच एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया.

रिकॉर्ड बनाने के साथ ही अनीसा मोहम्मद ने 25 रन देकर तीन विकेट लिए रिकॉर्ड बनाने के साथ ही अनीसा मोहम्मद ने 25 रन देकर तीन विकेट लिए
अभिजीत श्रीवास्तव
  • चेन्नई,
  • 17 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

वर्ल्ड टी20 के पुरुष वर्ग में जहां एक ओर वेस्टइंडीज को क्रिस गेल ने तो दूसरी ओर पाकिस्तान को शाहिद अफरीदी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत जीत दिलाई वहीं महिला वर्ग में इन दोनों ही टीमों के बीच एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया.

कप्तान स्टेफनी टेलर की विषम परिस्थितियों में खेली गई धैर्यपूर्ण पारी और ऑफ स्पिनर अनीसा मोहम्मद की अगुवाई में अनुशासित गेंदबाजी से वेस्टइंडीज ने आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 के ग्रुप ‘बी’ के एक कम स्कोर वाले मैच में पाकिस्तान पर बुधवार को चार रन से रोमांचक जीत दर्ज की.

Advertisement

पिच धीमी थी और ऐसे में टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने आठ विकेट पर 103 रन बनाए. उसकी की तरफ से टेलर ने 48 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 40 रन बनाए. उनके अलावा हीली मैथ्यूज (15), मेरिसा एगुलियरा (15), शेमिनी कैम्पबेल (14) और स्टेसी एन किंग (नाबाद 12) भी दोहरे अंक में पहुंची.

इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम पांच विकेट पर 99 रन ही बना पाई. पाकिस्तान की तरफ से बिसमाह महरूफ ने सर्वाधिक 22 रन बनाए जबकि सिदरा अमीन ने 20, असमाविया इकबाल ने नाबाद 19, कप्तान सना मीर ने 18 और मुनीबा अली ने 15 रन का योगदान दिया.

अनीसा ने बनाया टी20 में रिकॉर्ड
मैच में दोनों टीमों की स्पिनर हावी रहीं. पाकिस्तान की तरफ से बाएं हाथ की स्पिनर अनम अमीन ने चार ओवर में 16 रन देकर चार विकेट लिए जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. बाएं हाथ की एक अन्य स्पिनर सादिया यूसुफ (14 रन देकर दो विकेट) ने उनका अच्छा साथ दिया. वेस्टइंडीज के लिए अनीसा ने 25 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि टेलर ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया और चार ओवर में केवल 16 रन दिए. इस दौरान अनीसा टी20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज भी बनीं. उनके अलावा हीली मैथ्यूज (चार ओवर में 14 रन) और सकाना क्विंटीन (17 रन देकर एक विकेट) ने भी किफायती गेंदबाजी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement