Advertisement

NIA ने दूसरे दिन भी की गिलानी के साथी देवेंद्र बहल से पूछताछ

देवेंद्र सिंह बहल का पाक उच्चायोग में रोजाना का आना-जाना था. देवेंद्र के यहां आने वालों में गिलानी के अलावा, मीरवाइज़ और शब्बीर शाह का भी नाम है. गिलानी के करीबी सहयोगी बहल उनके अलगाववादी संगठनों के समूह के लीगल विंग के सदस्य भी हैं. एनआईए ने कहा कि बहल भी आतंकवादियों के अंतिम संस्कार में नियमित रूप से शामिल होते हैं.

टेरर फंडिंग पर NIA का शिकंजा टेरर फंडिंग पर NIA का शिकंजा
अश्विनी कुमार/जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली/श्रीनगर,
  • 31 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

आजतक के स्टिंग ऑपरेशन हुर्रियत ने अलगाववादियों की कलई पूरी तरह से खोल के रख दी है. एनआईए लगातार दूसरे दिन अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के करीबी देवेंदर सिंह बहल से पूछताछ कर रहा है. NIA उसके पाकिस्तान दौरे को लेकर पूछताछ कर रही है.

वहीं 7 अलगाववादी नेताओं और हवाला ऑपरेटर से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि कश्मीर में बड़े पैमाने पर टेरर फंडिंग में गोल्ड का इस्तेमाल हुआ है. वहीं NIA आजतक के स्टिंग में फंसे हुर्रियत नेता नईम खान और बिट्टा कराटे की आवाज की FSL में टेस्ट कराएगी. टेरर फंडिंग केस में दोनों पहले से ही गिरफ्तार हो चुके हैं. एनआईए ने सोमवार को भी बहल के यहां पर छापेमारी की है.

Advertisement

कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के करीबी देवेंद्र सिंह बहल के घर और दफ्तर पर NIA की ओर से छापे मारे गए. वहीं अब पता चला है कि इसके तार पाकिस्तान उच्चायोग तक हैं. वहीं इस मामले में अब सैयद अली शाह गिलानी के बेटे से भी पूछताछ की जाएगी. सैयद अली शाह गिलानी के दूसरे बेटे को भी एनआईए की ओर समन किया गया है. उन्हें 2 अगस्त को पेश होना है.

सूत्रों के मुताबिक, देवेंद्र सिंह बहल का पाक उच्चायोग में रोजाना का आना-जाना था. देवेंद्र के यहां आने वालों में गिलानी के अलावा, मीरवाइज़ और शब्बीर शाह का भी नाम है. गिलानी के करीबी सहयोगी बहल उनके अलगाववादी संगठनों के समूह के लीगल विंग के सदस्य भी हैं. एनआईए ने कहा कि बहल भी आतंकवादियों के अंतिम संस्कार में नियमित रूप से शामिल होते हैं.

Advertisement

प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी को शक है कि वह पाकिस्तान में बैठे हैंडलरों से पैसे लेकर उसे अलगाववादी नेताओं को पहुंचाने में शामिल है. उन्होंने दावा किया कि छापेमारी के दौरान बहल के जुर्म से जुड़े दस्तावेज, चार मोबाइल फोन, एक टैबलेट कम्प्यूटर और कुछ दूसरे सामान जब्त किए गए और अभी उनसे पूछताछ की जा रही है.

वहीं टेरर फंडिंग से ही जुड़े एक अन्य मामले में NIA ने गिलानी के दूसरे बेटे नसीम को समन भेजकर बुधवार को एजेंसी के सामने पेश होने को कहा. इससे पहले एनआईए ने गिलानी के बड़े बेटे नईम को शनिवार को मुख्यालय तलब किया था. हालांकि इसी दौरान नईम ने सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि आजतक के स्टिंग 'ऑपरेशन हुर्रियत' में कश्मीरी अलगवादियों ने सीमा पार से फंडिंग की बात कबूल करते कैमरे में कैद हुए थे. इस मामले के उजागर होने के बाद सरकार ने इसकी जांच एनआईए के सुपुर्द कर दी. इस मामले में आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के मुखौटा संगठन पाकिस्तान स्थित जमात उल दावा के प्रमुख हाफिज सईद को आरोपी बनाया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement