Advertisement

सुषमा-सरताज की मुलाकात से पहले अलगाववादी बिलाल लोन से मिले PAK उच्चायुक्त

बीते सोमवार को अब्दुल बासित ने दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में अलगाववादी नेता बिलाल लोन से मुलाकात की

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके पाकिस्तानी समकक्ष सरताज अजीज की मुलाकात से पहले एक बार फिर पाकिस्तान का कश्मीर घाटी के अलगाववादी नेताओं के प्रति लगाव सामने आया है. पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित और अलगाववादी नेता बिलाल लोन के बीच हाल ही में मुलाकात हुई है.

सूत्रों ने बताया कि बीते सोमवार को अब्दुल बासित ने दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में बिलाल लोन से मुलाकात की. हालांकि इस बात के संकेत भी मिले हैं कि सुषमा स्वराज और सरताज अजीज के बीच होने वाली मुलाकात पर इसका असर नहीं पड़ेगा.

Advertisement

पाकिस्तान दिवस के लिए भी भेजा न्योता
पाकिस्तानी उच्चायोग ने कश्मीर के सभी अलगाववादी नेताओं को 23 मार्च को मनाए जा रहे पाकिस्तान डे के मौके पर भी आमंत्रित किया है. पाकिस्तान नई दिल्ली स्थित अपने उच्चायोग में हर साल पाकिस्तान दिवस कार्यक्रम में अलगाववादी नेताओं को आमंत्रित करता रहा है.

दो बार रद्द हो चुकी है वार्ता
बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पाकिस्तान के साथ दो बार बातचीत सिर्फ इस वजह से रद्द की थी क्योंकि वहां की सरकार वार्ता से पहले अलगाववादी नेताओं से मुलाकात कर कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा करना चाहते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement