Advertisement

भारत सरकार से नहीं, अलगाववादियों से बातचीत कर रहा है PAK

अब्दुल बासित ने अलगाववादी नेता सैय्यद अली शाह गिलानी के घर पर उनसे मुलाकात की. गिलानी अपनी बीमारी का इलाज करवाने के लिए आजकल दिल्ली में हैं. इस मुलाकात में दोनों के बीच कश्मीर के मुद्दे पर भी चर्चा हुई.

मंगलवार को सैय्यद शाह गिलानी से मिले अब्दुल बासित मंगलवार को सैय्यद शाह गिलानी से मिले अब्दुल बासित
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

भारत से NSA स्तर की वार्ता पर अनिश्चितता को दरकिनार करते हुए पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं से मिलने में जुटा है. मंगलवार को भारत में पाकिस्तान के राजदूत अब्दुल बासित ने कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी से मुलाकात की.

अब्दुल बासित ने गिलानी के घर पर उनसे मुलाकात की. गिलानी अपनी बीमारी का इलाज करवाने के लिए आजकल दिल्ली में हैं. इस मुलाकात में दोनों के बीच कश्मीर के मुद्दे पर भी चर्चा हुई.

Advertisement

गिलानी को बासित ने दिया आश्वासन
सैय्यद अली शाह गिलानी से बातचीत के दौरान अब्दुल बासित ने उम्मीद जताई कि भारत-पाकिस्तान बातचीत के जरिए जम्मू-कश्मीर विवाद को हल कर लेंगे. बासित ने यह भी भरोसा दिलाया कि पाकिस्तान कश्मीर के लोगों को नैतिक, राजनैतिक और रणनीतिक सहयोग करता रहेगा. कोई भी समाधान राज्य के लोगों की सहमति के बिना नहीं निकाला जाएगा. इससे पहले सोमवार शाम को बासित हुर्रियत सदस्य मीरवाइज उमर फारुख से भी मिले थे.

2014 में वार्ता हुई थी रद्द
पाकिस्तान ने विदेश सचिव स्तर की वार्ता को दरकिनार कर अलगाववादी नेताओं से मिलने को तवज्जो दी है. बता दें कि इससे पहले अगस्त 2014 में हुर्रियत नेताओं से मिलने के मामले पर ही भारत-पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद्द हुई थी. दोनों देशों के बीच फिर से विदेश सचिव स्तर की वार्ता होनी है लेकिन इसक तारीख तय नहीं हो पा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement