Advertisement

अब्दुल बासित बोले- सेना भी तय करती है भारत को लेकर पाकिस्तान की पॉलिसी

पाकिस्तान के हाई कमिश्नर अब्दुल बासित ने कहा है कि पाकिस्तान कश्मीर को लेकर भारत से बेमतलब की बातचीत नहीं, बल्कि ठोस रिजल्ट चाहता है. उन्होंने स्वीकार किया कि पाकिस्तान की भारत को लेकर विदेश नीति में सेना की भी भूमिका होती है.

भारत में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर अब्दुल बासित भारत में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर अब्दुल बासित
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

भारत में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर अब्दुल बासित ने कहा है कि पाकिस्तान कश्मीर को लेकर भारत से बेमतलब की बातचीत नहीं, बल्कि ठोस रिजल्ट चाहता है. एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि पाकिस्तान की भारत को लेकर विदेश नीति तय करने में पाकिस्तानी सेना की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब्दुल बासित ने कहा कि आर्मी पाकिस्तान सरकार को भारत, अफगानिस्तान और बाकी सेक्युरिटी इश्यू पर महत्वपूर्ण इनपुट देती रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह कहा गया था कि पाकिस्तानी सरकार ने आर्मी से आतंकवादियों के ऊपर एक्शन लेने को कहा है.

Advertisement

बासित ने इन रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए कहा कि पाकिस्तान की भारत को लेकर विदेश नीति में आर्मी का रोल नहीं होगा, ये सोचना गलत होगा. उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि भारत भी बिना आर्मी से कंसल्ट किए अपनी विदेश नीति नहीं बनाया होगा. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि पाकिस्तान कश्मीर मसले पर पीछे हटने वाला नहीं है. बासित ने कहा कि बिना ठोस उद्देश्य के पाकिस्तान कश्मीर मसले पर बात नहीं करना चाहता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement