Advertisement

पाकिस्तान को आगे बढ़ता देखकर खुश नहीं है भारत: निसार अली

पाकिस्तान के गृहमंत्री ने आरोप लगाया है कि चीन-पाकिस्तान इकॉनमिक कॉरिडोर (CPEC) परियोजना पर भारत की प्रतिक्रिया दिखाती है कि वह अपने पड़ोसियों को विकास करते हुए नहीं देखना चाहता.

निसार अली खान (फाइल) निसार अली खान (फाइल)
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 03 जून 2015,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

पाकिस्तान के गृहमंत्री ने आरोप लगाया है कि चीन-पाकिस्तान इकॉनमिक कॉरिडोर (CPEC) परियोजना पर भारत की प्रतिक्रिया दिखाती है कि वह अपने पड़ोसियों को विकास करते हुए नहीं देखना चाहता.

निसार अली खान का बयान आने से पहले पाक के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और विदेश मामलों पर उनके सलाहकार सरताज अजीज ने भी अप्रैल में शुरू हुई 46 अरब की इस परियोजना का विरोध करने पर भारत की आलोचना की.

Advertisement

पाक के गृहमंत्री ने एक बयान में कहा कि भारत की प्रतिक्रिया ने ‘दुनिया के सामने उसका असली चेहरा ला दिया है.’ उन्होंने आगे कहा कि भारत के लिए अपने पड़ोसियों की प्रगति और विकास ‘अस्वीकार्य’ है. वह पड़ोसी देशों को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहता.

बता दें कि इस कॉरिडोर के बनने से पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में स्थित ग्वादर पोर्ट तक चीन की पहुंच होगी.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement