Advertisement

शर्मनाक तरीके से पहले ही दौर में वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा पाक

वर्ल्ड कप की चोटी की आठ टीमों में यदि कोई एक टीम ऐसी है जो या तो शर्मनाक तरीके से पहले दौर में बाहर हो सकती है या फिर खिताब जीत सकती है तो फिर वह पाकिस्तान है. पाकिस्तान की टीम प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से भरी है लेकिन उसके बारे में कुछ भी भविष्यवाणी नहीं की जा सकती.

ICC Cricket World Cup 2015 ICC Cricket World Cup 2015
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

वर्ल्ड कप की चोटी की आठ टीमों में यदि कोई एक टीम ऐसी है जो या तो शर्मनाक तरीके से पहले दौर में बाहर हो सकती है या फिर खिताब जीत सकती है तो फिर वह पाकिस्तान है. पाकिस्तान की टीम प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से भरी है लेकिन उसके बारे में कुछ भी भविष्यवाणी नहीं की जा सकती. पाकिस्तान इस बार अपने चिर प्रतिद्वन्द्वी भारत के साथ ग्रुप बी में है. इस दोनों देशों के बीच होने वाले मैच पर क्रिकेट के सभी चाहने वालों की नजर है. पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह पहले ही बोल चुके हैं कि वो

Advertisement

वह अपने तेज गेंदबाजों की चोट, मैच विजेता स्पिनर सईद अजमल के निलंबन तथा मिसबाह उल हक और शाहिद अफरीदी के बीच कप्तानी की जंग से जूझती रही है. लगता है कि अब सब कुछ सुलझा लिया गया है और मिसबाह की टीम इमरान खान की टीम के 23 साल पहले ऑस्ट्रेलिया में ही वर्ल्ड कप की खिताबी जीत को दोहराने के मिशन पर है. पूर्व कप्तान, वर्तमान में मुख्य चयनकर्ता और 1992 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य मोइन खान ने कहा, ‘यह टीम भूखे शेरों की तरह है. यदि वे अपनी क्षमता से खेलते हैं तो यह टीम दुनिया को हैरानी में डाल सकती है.’

हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरे कप्तान मिसबाह को सर्वश्रेष्ठ परिणाम हासिल करने की उम्मीद है. वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके मिसबाह ने कहा, ‘वर्ल्ड कप का प्रारूप इस तरह से है कि टीमों के पास काफी मौके होंगे. यदि मैं ट्रॉफी के साथ अपने करियर का अंत करता हूं तो यह सोने पे सुहागा होगा.’

Advertisement

लेकिन मिसबाह जानते हैं कि टीम को अजमल की कमी खलेगी जो गैरकानूनी गेंदबाजी एक्शन के कारण सितंबर से कोई मैच नहीं खेल पाये हैं.

स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज भी गैरकानूनी गेंदबाजी एक्शन के कारण पिछले साल नवंबर से निलंबित है. मिसबाह को सही संयोजन उपलब्ध कराने के लिये उन्हें अपने नए परीक्षण में खरा उतरने की जरूरत है. मिसबाह ने कहा, ‘हफीज का परीक्षण में खरा उतरना महत्वपूर्ण है क्योंकि वह दो खिलाड़ियों के बराबर है और उसकी गेंदबाजी से हमारी टीम का सही संयोजन बनता है.’

माना जा रहा है कि सात फुट एक इंच लंबे तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान अहम भूमिका निभाएंगे. वैसे पाकिस्तान का तेज गेंदबाजी आक्रमण अनुभवहीन है. उसे उमर गुल की कमी खलेगी जो घुटने और टखने की चोट के कारण टूर्नामेंट खेलने के लिये फिट नहीं थे. कोच वकार यूनुस ने कहा, ‘मेरे हिसाब से इरफान हमारी टीम का तुरूप का इक्का होगा. अपने कद के कारण मुझे लगता है कि वह खतरनाक साबित हो सकता है.’

अजमल की अनुपस्थिति में लेग स्पिनर यासिर शाह और आलराउंडर अफरीदी स्पिन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement